MUZAFFARPUR: जिले के “Government Schools” में पढ़ने वाले 75,465 छात्र-छात्राओं को “Mukhyamantri Balak /Balika Cycle Yojana” का लाभ मिलेगा।
इस योजना के तहत उन्हें स्कूल जाने-आने के लिए साइकिल(Cycle) खरीदने में सरकार आर्थिक मदद देती है. एक लाभार्थी को 3000 रुपये दिये जाते हैं।
75% उपस्थिति की बाध्यता खत्म:
COVID-19 काल के कारण सरकार ने बच्चों को राहत देते हुए 75% उपस्थिति की बाध्यता को सत्र 2020-21 के लिए भी शिथिल कर दी है।
पूरे राज्य में 73,1903 बालक और 79,7075 बालिकाओं को योजना के तहत साइकिल खरीदने (Buying Bicycles) के लिए तीन-तीन हजार रुपये दिये जाएंगे।
कुल 75,446 छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ:
“MUZAFFARPUR” में 35,122 बालक और 40,343 बालिकाओं को योजना का लाभ मिलेगा. यानी जिले के
कुल 75,446 छात्र-छात्राओं के लिए सरकार की ओर से 22 करोड़ 63 लाख 95 हजार रुपये आवंटित हुए हैं।
इस योजना की धनराशि के लिए मिली स्वीकृति:
महालेखाकार, पटना की ओर से योजना के तहत साइकिल खरीद के लिए धनराशि को स्वीकृति मिल गयी है।