Tuesday, March 19, 2024
HomeBiharबिहार में छात्रवृत्ति, पोशाक, प्रोत्साहन एवं साइकिल समेत अन्य योजनाओं की राशि...

बिहार में छात्रवृत्ति, पोशाक, प्रोत्साहन एवं साइकिल समेत अन्य योजनाओं की राशि बहुत जल्द, 75 फीसद हाजिरी की अनिवार्यता खत्म, जाने सबकुछ

PATNA :  राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक, संस्कृत एवं अल्पसंख्यक अनुदान प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए Good News है।

_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

Whatsapp GroupJoin
Facebook ImportantFollow || Join
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick on Star

अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook

75 फीसद हाजिरी की अनिवार्यता खत्म:

बता दें की COVID-19 महामारी के कारण भले ही वर्तमान Academic Session में विद्यार्थियों की कक्षाएं बाधित रही हों,

लेकिन Edu. Department ने पहली से 12वीं कक्षा के तकरीबन दो करोड़ विद्यार्थियों को 75% हाजिरी की

अनिवार्यता की शर्त हटाकर Scholarship, पोशाक, प्रोत्साहन एवं Cycles समेत अन्य योजनाओं की राशि देने का Decision किया है।

वहीं Edu. Department द्वारा इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है जिस पर Finance Department से सहमति ली जाएगी।

सभी सरकारी योजना स्कॉलरशिप से संबंधित सभी न्यूज़ इस टेलिग्राम ग्रुप में मिलेगा : Join Now

आला अधिकारी ने यह बताया:

Edu. Department के एक आला अधिकारी ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष 2020-21 में भी COVID-19 के कारण जब विद्यालयों में Academic Session बुरी तरह प्रभावित रहा था

तब राज्य सरकार ने नामांकित सभी बच्चों को विभिन्न लाभुक योजनाओं की राशि बिना शर्त देने का Decision लिया था।

इसीलिए Edu. Department ने लाभुक योजनाओं में विद्यार्थियों की 75% हाजिरी की अनिवार्यता को इस बार के लिए हटाने का Decision लिया है।

उन्होंने बताया की इससे संबंधित प्रस्ताव पर मंत्री के स्तर से सहमति ली जाएगी और फिर Finance Department को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

वहीं स्वीकृति बाद October, 2021 में बच्चों के Bank Account में राशि भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

आपको बता दें की पिछले वर्ष Edu. Department ने 31 March, 2020 तक भेजी थी।

तब बच्चों के Bank Account में 3103 करोड़ भेजे गए थे। अबकी 3,676 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है।

इन योजनाओं में बच्चों को मिलेंगे पैसे:

योजना का नामराशि
मुख्यमंत्री बालिका (इंटर) प्रोत्साहन योजना :25 हजार रुपये
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना (10वीं में प्रथम स्थान आने पर) :10 हजार रुपये
मुख्यमंत्री बालिका/बालक साइकिल योजना :3 हजार रुपये
बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना (9वीं से 12वीं की छात्राओं के लिए) :1500 रुपये
मुख्यमंत्री पोशाक योजना (कक्षा-1 व 2 तक के सभी बच्चों) :600 रुपये
मुख्यमंत्री पोशाक योजना (कक्षा 3 से 5 तक) :700 रुपये
मुख्यमंत्री पोशाक योजना (कक्षा 6 से 8 तक के सभी बच्चों) :1000 रुपये
मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (7वीं व 12वीं तक) :300 रुपये
छात्रवृत्ति योजना :

कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों को :

कक्षा 5 से 6 के बच्चों को :

कक्षा 7 से 10 के बच्चों को :



600 रुपये
1000 रुपये
1800 रुपये

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.