Saksham Scholarship Program 2023 : महिंद्रा फाइनेंस महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Finance Group) का
एक हिस्सा है इसकी शुरुआत 90 के दशक में की गई थी। आपको बता दें की Mahindra Finance
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों में से एक है जो ग्रामीण बाजरों (Rural Markets) में कम से कम सेवा
प्राप्त करने वाले Customers के लिए वित्तीय समाधानों को निपटाने में सहायता करती है। Mahindra Finance
Group केवल वित्तीय सेवा प्रदान करने, व्हीकल्स आदि के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान देती है।
बता दें की Mahindra Finance अपनी CSR पहल के तहत सक्षम स्कॉलरशिप प्रदान करती है।
Saksham Scholarship Program 2023 : आवेदन तिथि:
आपको बता दें की सक्षम स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि 28 February, 2023 की है। छात्रों को सलाह है कि वह
समय रहते Saksham Scholarship Program 2023 के लिए Online Apply करें और अंतिम तिथि के
इंतजार में न रहें। छात्र लेख में इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिए गए आसन चरणों और Direct Link के माध्यम से
Online Apply कर सकते हैं। आइए आपको स्कॉलरशिप के बारे में और जानकारी दें…
Saksham Scholarship Program 2023 : लेवल
बता दें Mahindra Finance ने सक्षम स्कॉलरशिप 2022 को चार लेवल में बांटा है। जो इस प्रकार है-
● पहला – Saksham Scholarship Program 2023 कक्षा 1 से कक्षा 8 वीं के छात्रों के लिए (1 से 8 वीं
कक्षा में से किसी में भी कक्षा में पढ़ रहा छात्र Online Application Form भरने के योग्य है।)
● दूसरी – Saksham Scholarship Program 2023 कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए (9 वीं से
12वीं तक में से किसी भी कक्षा में पढ़ रहा छात्र Online Application Form भरने के योग्य है।)
● तीसरी – Saksham Scholarship Program 2023 ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए (ग्रेजुएशन के
तीन सालों में से किसी में भी साल में पढ़ रहा छात्र Online Application Form भरने के योग्य है।)
● चौथी – Saksham Scholarship Program 2023 पीजी करने वाले छात्रों के लिए (PG के दो सालों में
से किसी भी साल में पढ़ रहा छात्र स्कॉलरशिप के लिए Online Apply कर सकता है।
Saksham Scholarship Program 2023 : लाभ
● कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को एक वर्ष में 5000 रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
● Saksham Scholarship Program 2023 से माध्यमिक शिक्षा (Secondary Education) प्राप्त कर
रहे कक्षा 9 और 10 के छात्रों को एक वर्ष के लिए 8,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
● उच्च माध्यमिक शिक्षा (Upper Secondary Education) प्राप्त कर रहे कक्षा 11 और 12 के छात्रों को
Saksham Scholarship Program 2023 के माध्यम से एक साल ₹10,000 की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
● ग्रेजुएशन (U.G.) की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र को एक वर्ष में 15,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
● स्नातकोत्तर (P.G.) कर रहे छात्रों को एक साल में 20,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
Saksham Scholarship Program 2023 : पात्रता
● आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना के छात्रों के लिए खुला है।
● पिछली कक्षा में आवेदक के 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होने चाहिए।
● Saksham Scholarship Program 2023 के लिए आवेदक के माता-पिता में से कोई एक ड्राइवर होना
चाहिए (सभी हल्के मोटर वाहन और छोटे वाणिज्यिक वाहन जैसे Taxis, Jeeps, Cars & Delivery Vans
जैसे Pickup, Magic, School Van आदि) और उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
● Saksham Scholarship Program 2023 के लिए आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय 3,00,000
से अधिक नहीं होनी चाहिए। (ये आय घर के सभी सदस्यों की आय को मिलाकर है)
● Mahindra Finance और Buddy4study के बच्चे या परिवार के सदस्य पात्र नहीं हैं।
Saksham Scholarship Program 2023 : दस्तावेज
● पिछली योग्यता परीक्षा की मार्कशीट (Marksheet),
● आवेदक की फोटो (Photo)
● फोटो पहचान प्रमाण (Aadhar Card / Voter ID Card / Driving License / PAN Card)
● पारिवार की आय प्रमाण (Form 16ए/सरकारी प्राधिकरण से आय प्रमाण पत्र/Salary Slip, आदि)
● प्रवेश प्रमाण (Fee Receipt/Admit Card/Institution ID Card/वास्तविक प्रमाण पत्र)
● आवेदक का बैंक खाता विवरण (Canceled Cheque/Passbook Copy)
● वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस (Taxi, Cab, Mini Van, School Van, Magic/Pick-up,, आदि)
● आय प्रमाण/कर्मचारी पहचान पत्र (कैब चालक के प्रोफाइल के लिए यदि उनके पास वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है)
● पता प्रमाण (अधिवास प्रमाण पत्र / आवासीय प्रमाण पत्र / Telephone Bill / Ration Card)
Saksham Scholarship Program 2023 : आवेदन प्रक्रिया
● Saksham Scholarship Program 2023 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को Buddy4study
की आधिकारिक वेबसाइट (Buddy4study Official Website) पर जाना है। Click Here
● वेबसाइट पर दिए गए Saksham Scholarship Program 2023 के लिंक पर क्लिक करना है।
● लिकं पर क्लिक करने के बाद नीचे कक्षा के आधार पर दिए गए “Apply” बटन पर क्लिक करना है।
● “Apply” बटन पर क्लिक करने के बाद छात्रों के सामने एक नया पेज खुलेगा,
जहां छात्रों को अपना Login ID Create करना है। (Saksham Scholarship Program 2023)
● Login ID Create करने के बाद छात्र Online Application Form भर सकते हैं।
● Online Application Form में मांगी गई सारी जानकारी भरने और आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड
करने के बाद छात्रों को Online Application Form चेक कर Submit के बटन पर क्लिक करना है।
● Online Application Form सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का Print Out लेना न भूलें।
Follow on Google | Click on Star |