Reliance Foundation Scholarship 2023 Apply : अपनी पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप की तलाश कर
रहे विद्यार्थियों के लिए अब Reliance Foundation बेहतरीन स्कॉलरशिप का ऑफर लेकर आयी है।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Google News | Click Now |
आपको बताते चलें की इस Reliance Foundation Scholarship 2023 के तहत विद्यार्थियों को 6 लाख
रूपये तक की राशि प्रदान की जाएगी। हालांकि इस Reliance Foundation Scholarship 2023 की
राशि अलग-अलग शैक्षणिक स्तर के आधार पर की जाएगी। यानी कि जो विद्यार्थी स्नातक यानि U.G. में
एडमिशन ले रहे हैं, उन्हें अलग राशि दी जाएगी तथा जो विद्यार्थी स्नातकोत्तर यानि P.G. कर रहे हैं, उनके लिए
अलग स्कॉलरशिप (Reliance Foundation Scholarship 2023) की व्यवस्था की जाएगी।
आपको बता दें की इस स्कॉलरशिप के लिए Online Apply की अंतिम तिति 14 February, 2023 है।
धीरूबाई अंबानी की जयंती के अवसर पर हुई घोषणा:
बता दें की Reliance Foundation द्वारा विद्यार्थियों के लिए दी जाने वाली स्कॉलरशिप Reliance Industries
Limited के संस्थापक व चेयरमैन धीरूभाई अंबानी की जयंती के अवसर पर शुरू की गई है।
बता दें कि धीरुभाई अंबानी की 90 वी जयंती के विशेष अवसर पर 2022- 23 के लिए स्नातक यानि U.G. और
स्नातकोत्तर यानि P.G. के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप (Reliance Foundation Scholarship 2023) की
घोषणा की गई है। इस घोषणा के बाद विद्यार्थी काफी खुश नजर आ रहे हैं। स्नातक यानि U.G. और स्नातकोत्तर यानि
P.G. दोनों स्तर पर विद्यार्थियों को अलग-अलग स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
UG और PG के विद्यार्थियों को मिलेगी इतनी राशि:
बता दें Reliance Foundation द्वारा शुरू की गई इस Reliance Foundation Scholarship 2023 के
तहत स्नातक यानि U.G. और स्नातकोत्तर यानि P.G. के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
जिसमें स्नातक यानि U.G. कर रहे विद्यार्थियों को 2 लाख रूपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
वहीं स्नातकोत्तर यानि P.G. कर रहे विद्यार्थियों के लिए 6 लाख रूपये तक की स्कॉलरशिप की घोषणा की गई है।
ये हैं स्कॉलरशिप के लिए महत्वपूर्ण योग्यता:
● जो विद्यार्थी यूजी स्कॉलरशिप (Reliance UG Foundation Scholarship 2023) के लिए Online
Apply करना चाहते हैं, उन्हें स्नातक यानि UG की फर्स्ट ईयर में होना अनिवार्य है।
● जो विद्यार्थी पीजी स्कॉलरशिप (Reliance PG Foundation Scholarship 2023) के लिए Online
Apply करना चाहते हैं, उन्हें स्नातकोत्तर यानि P.G. की फर्स्ट ईयर में होना अनिवार्य है।
● विधार्थियों की पारिवारिक सालाना आय अधिकतम 15 लाख तक होनी चाहिए।
● विधार्थियों को 12वीं यानि इंटर में कम से कम 60% प्राप्त होने चाहिए।
Reliance Foundation Scholarship 2023 : चयन प्रक्रिया
बताते चलें सबसे पहले Online Application Form भरना होगा जिसमें Basic Details और Education
Certificate, आय प्रमाण पत्र और डिजेबिलिटी सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स
को Online Aptitude Test के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Documents Verification)
और शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स का मूल्यांकन होगा। फिर फाइनल सेलेक्शन होगा।
क्या होगा एप्टीट्यूड टेस्ट में …
बता दें Reliance Foundation Scholarship 2023 के लिए Online Aptitude Test में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे
और इसके लिए 60 मिनट मिलेंगे। इसमें 20 अंकों के 20 प्रश्न वर्बल एबिलिटी, 20 अंकों के 20 प्रश्न एनालिटिकल
एंड लॉजिटल एबिलिटी और 20 अंकों के 20 प्रश्न न्यूमेरिकल एबिलिटी के होंगे। डिजेबिलिटी स्टूडेंट्स को हर
सेक्शन के लिए 10 मिनट अतिरिक्त यानी टोटल 90 मिनट मिलेंगे। (Reliance Foundation Scholarship).
कैसे करें आवेदन:
● स्टूडेंट्स को Reliance Foundation की वेबसाइट पर जाकर Registration Form को भरना होगा। Click Here
● इसे भरने के बाद स्टूडेंट को एक Email मिलेगा जिसमें Application Portal का लिंक और OTP होगा।
● इसके जरिए अपने आवेदन को पूरा कर अपना Online Application सबमिट करना होगा।
● अगर आपको Email नहीं मिल रहा है तो इसे Spam Folder में चेक करें।
● Reliance Foundation Scholarship 2023 के लिए इस Online Application को तब पूरा माना
जाएगा, जब इसे सबमिट करने के बाद जो समय एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए फिक्स किया गया, उसे पूरा करते हैं।
● Reliance Foundation Scholarship 2023 के लिए स्टूडेंट्स की मेरिट Aptitude Test Score,
Academic और Online Application Form में दी गई व्यक्तिगत जानकारियों के आधार पर तैयार होगी।
● फाइनल रिजल्ट के बारे में स्टूडेंट्स को March, 2023 के आखिरी तक बताया जाएगा।