Saturday, March 25, 2023

Bihar Scholarship 2023 : बिहार के छात्रों के लिए वरदान है ‘प्रतिभा की उड़ान’, 3-10 लाख तक की मिलेगी छात्रवृत्ति, देखें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Bihar Scholarship Pratibha Kee Udaan Scholarship 2023 Online Apply : आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं छात्रों के

लिए राहत भरी खबर है. अब पैसों के कारण उनकी पढ़ाई नहीं रुकेगी. IDYO Welfare Foundation, भागलपुर

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

के द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता हेतु प्रतिभा की उड़ान (Pratibha Kee Udaan) नाम से एक राज्य स्तरीय

मेगा छात्रवृति प्रतियोगिता (Pratibha Kee Udaan Scholarship 2023) का आयोजन किया जा रहा है।

9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र ले सकते है हिस्सा:

आपको बताते चलें की इस मेगा छात्रवृति प्रतियोगिता (Pratibha Kee Udaan Scholarship 2023)

यह भी पढ़े :  RBI Recruitment 2023 : रिजर्व बैंक में बिना परीक्षा 241 पदों पर भर्ती, 10वीं पास और ये डिग्री रखने वाले करें अप्लाई

आयोजन में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र हिस्सा ले सकते हैं. 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं द्वितीय खंड है।

वहीं दोनों खंड से कुल 53-53 विद्यार्थियों को पुरस्कृत (Rewarded) किया जाएगा।

संस्था के संस्थापक सह महासचिव ने बताया:

IDYO Welfare Foundation के संस्थापक सह महासचिव शादाब हैदर, संरक्षक लखन लाल पाठक और

देव ज्योति मुखर्जी ने बताया कि जिला स्तर यानि District Level पर 03 लाख रुपये एवं राज्य स्तर यानि State

Level पर 10 लाख रुपए की राशि रखी गई है। उन्होंने बताया की पैसों की कमी की वजह से कई बार होनहार

छात्र-छात्राओं का सपना (Dream) अधूरा रह जाता है, इसको देखते हुए यह IDYO Welfare Foundation,

ऐसे छात्र-छात्राओं को Scholarship प्रदान करेगी जिससे कि वो अपने तथा अपने परिवार का नाम रौशन कर सकें।

यह भी पढ़े :  BRABU LLB Result : अगले सप्ताह इस वेबसाइट पर जारी होगा LLB परीक्षा का रिजल्ट, पढ़ें सबसे लेटेस्ट जानकारी

कैसे करें आवेदन?

बता दें इस मेगा छात्रवृति प्रतियोगिता (Pratibha Kee Udaan Scholarship 2023) के लिए ऑफलाइन एवं

ऑनलाइन (Online & Offline) दोनों तरह की फॉर्म लागू है. ऑनलाइन फॉर्म IDYO Welfare Foundation

के वेबसाइट के माध्यम से 15 January, 2023 से शुरू हो चुकी है। (आवेदन लिंक नीचे दिया गया है।)

वहीं Offline Form हेतु पूरे जिले में 30 सेंटर खोले गए हैं जिनका विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है।

छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्ति में मिलेगी काफी मद:

बताते चलें की चुने गये कुल 106 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय आयोजन (State Level Event) में मौका दिया

जाएगा. उक्त छात्रवृत्ति के माध्यम से (Pratibha Kee Udaan Scholarship 2023) छात्र-छात्राओं को उनकी

शिक्षा प्राप्ति में काफी मदद मिलेगी. उनमें प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के डर से मुक्ति मिलेगी।

यह भी पढ़े :  Cucumber Farming : ऐसे करें खीरे की खेती, लागत से 4 गुना तक होगा मुनाफा, जानिए क्या है सही तरीका?

आयोजक संस्था IDYO Welfare Foundation वर्ष 2005 से ही सामाजिक सरोकार से जुड़ी है।

सम्मान समारोह आयोजित कर किया जाएगा सम्मानित:

बच्चों को पुरस्कृत एवं सम्मानित (Awarded and Honored) करने हेतु एक भव्य आयोजन होना है, जिसमें

शहर के तमाम बुद्धिजीवी, समाजसेवी, चिकित्सक, सरकारी पदाधिकारीगणों को विशेष न्योता दिया जाएगा।

Scholarship Online Apply – Online Apply

Official Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.