Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 : भारत सरकार (Government Of India) द्वारा डाक टिकट के संग्रह
को बढ़ावा देने के लिए Deen Dayal Sparsh Yojana की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से डाक
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
टिकट के संग्रह (Stamp Collection) को बढ़ावा दिया जाएगा और जो छात्र छठी से लेकर 8वीं कक्षा तक डाक
टिकट के संग्रह (Stamp Collection) में रुचि रखते हैं उन्हें हर साल ₹6000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
इस Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 के अंतर्गत छात्रों को छात्रवृत्ति के साथ साथ डाक टिकटों (Postage
Stamps) के प्रति अभिरुचि और इस क्षेत्र में शोध के प्रचार प्रसार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 : क्या है?
आपको बता दें देश में फिलैटली अथवा डाक टिकट के संग्रह (Stamp Collection) को बढ़ावा देने के लिए केंद्र
सरकार द्वारा Deen Dayal Sparsh Yojana का शुभारंभ किया गया है। वहीं इस योजना के अंतर्गत मान्यता
प्राप्त विद्यालयों के छठी कक्षा से लेकर 9वीं कक्षा तक के छात्रों को भारतीय डाक विभाग (Indian Postal
Department) द्वारा ₹500 प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. इस योजना (Deen Dayal Sparsh
Yojana) का लाभ ऐसे छात्रों को प्रदान किया जाएगा जो भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department)
से संबंधित रुचि रखते हैं और जिनका शैक्षिक रिकार्ड अच्छा (Good Academic Record) है।
वहीं इस योजना के माध्यम से अखिल भारतीय स्तर (All India Level) पर 920 छात्रों का चुनाव किया जाता है।
इसके माध्यम से छठी कक्षा से 9वीं कक्षा तक के 10-10 छात्रों अथवा अधिकतम यानि Maximum 40 छात्रों को
सभी डाक परिमंडलो द्वारा चयनित किया जाता है. इस Deen Dayal Sparsh Yojana का लाभ केवल
विद्यार्थियों के फिलैटली क्लब के मेम्बरों (Members Of The Philately Club) को ही मिल सकेगा।
Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 : उद्देश्य
आपको बता दें इस Deen Dayal Sparsh Yojana का मुख्य उद्देश्य उन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करना है
जो विद्यार्थी डाक टिकट का संग्रह (Stamp Collection) करने में रुचि रखते हैं. इससे वे भारतीय संस्कृति एवं
उपलब्धियों (Indian Culture And Achievements) से संबंधित डाक टिकटों के संग्रह करने के लिए प्रोत्साहित
हो सकेंगे. वहीं इस Deen Dayal Sparsh Yojana के माध्यम से सभी योग्य छात्रों को ₹500 प्रति माह की
छात्रवृत्ति (Per Month Scholarship) प्रदान की जाएगी और उन्हें डाक टिकट के संग्रह करने में रुचि को
बढ़ावा (Foster Interest In Stamp Collecting) दिया जाएगा. इससे विद्यार्थी सुकून भरा अनुभव और
तनाव मुक्त जीवन जी पाएंगे. इस योजना के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में पात्र छात्रों को लाभ प्राप्त हो सकेगा।
Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 : फायदे
◆ आपको बता दें की छठी कक्षा से लेकर 9वीं कक्षा तक के 10 छात्रों को केंद्र सरकार (Central Government)
की इस योजना (Deen Dayal Sparsh Yojana 2023) के माध्यम से 40 छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएगी।
◆ देश के छात्र-छात्राओं का कल्याण करने के लिए इस Deen Dayal Sparsh Yojana को शुरू किया गया है।
◆ इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने ₹500 प्रदान किए जाएंगे जो कि साल के ₹6000 होते हैं।
◆ दीनदयाल स्पर्श योजना (Deen Dayal Sparsh Yojana) के तहत उन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की
जाएगी जो छात्र डाक टिकटों को संग्रह (Stamp Collection) करने में रुचि रखते हैं।
◆ छात्रों को प्रदान होने वाली छात्रवृत्ति लाभार्थी के सीधे Bank Account में ट्रांसफर की जाएगी।
◆ इस (Stamp Collection) के तहत छात्रों का चुनाव किया जाता है और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित
छात्रों को डाक टिकट संरक्षक का कार्य (Work Of Philatelist) प्रदान किया जाता है।
◆ लाभार्थी इस Deen Dayal Sparsh Yojana के तहत दोबारा से आवेदन कर सकते हैं।
◆ इस योजना के लिए Online और Offline दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है।
◆ इस योजना (Deen Dayal Sparsh Yojana) की जानकारी अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए भारतीय डाक
विभाग (Indian Postal Department) द्वारा कैंपों का आयोजन भी किया जा रहा है।
Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 : पात्रता
◆ Deen Dayal Sparsh Yojana के तहत कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के छात्र योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
◆ Deen Dayal Sparsh Yojana के लिए सभी आवेदक छात्र भारत के मूल निवासी होने चाहिए।
◆ पिछली कक्षा में छात्र के 60 अंक और SC और ST के छात्रों के 55 अंक होने चाहिए।
◆ जिन छात्रों के विद्यालय में फिलैटली क्लब मौजूद नहीं है और उन सभी छात्रों के पास अपना फिलैटली जमा खाता है
ऐसे छात्र इस Deen Dayal Sparsh Yojana के तहत Online/Offline Apply करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
◆ इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र को अपने विद्यालय के Philately Club का मेंबर होना चाहिए।
Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 : आवश्यक दस्तावेज
◆ स्थायी प्रमाण पत्र (Permanent Certificate)
◆ आधार कार्ड (Aadhaar Card)
◆ बैंक खाता (Bank Account)
◆ पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
◆ मोबाइल नंबर (Mobile Number)
◆ शैक्षिक योग्यता दस्तावेज (Educational Qualification Documents)
Deen Dayal Sparsh Yojana 2023 : आवेदन प्रक्रिया
◆ सबसे पहले आपको आपके पास के Post Office में जाना होगा।
◆ पोस्ट ऑफिस में जाकर आपको Application Form प्राप्त करना होगा।
◆ इसके बाद आवेदन फॉर्म (Application Form) में सभी जानकारी का विवरण (All Details) दर्ज करके
अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों (All Requiered Documents) को अटैच करना होगा।
◆ इसके बाद इस फॉर्म (Application Form) को पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जमा करा देना होगा।
◆ इस प्रकार आप इस योजना के तहत Offline Apply की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।