Tuesday, February 28, 2023

इंतजार की घड़ी खत्म : स्नातक पास ₹50000 स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Bihar Kanya Utthan Yojana Graduation 2023 : बिहार सरकार (Bihar Government) के

द्वारा स्नातक पास (Graduation Pass) बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

बिहार से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी (CM from Bihar Mr. Nitish Kumar) के द्वारा एक योजना लागू

किया गया, जिसका नाम “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (CM Kanya Utthan Yojana 2023)” है।

Bihar Kanya Utthan Yojana Graduation 2023 का उद्देश्य:

बता दें की बिहार के CM श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा Graduation Pass लड़किओं को आगे की पढ़ाई

जारी रखने और अपने खुद के मेहनत से अपने और अपने परिवार को सपने को साकार (Dream Come True)

करने के लिए एक योजना लागू किया गया, जिसका नाम “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (CM Kanya Utthan

Yojana 2023)” है। वहीं इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्नातक पास (Graduation Pass) लड़किओं को

हौसला को मजबूत करना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत इस वर्ष

—- से —– तक स्नातक पास सभी छात्राओं को 50 हजार की छात्रवृति दी जाएगी।

आपको बताते चलें की पैसे की आभाव (Money Problem) की वजह से लोग पढ़ाई को पूरी नहीं करा पते

यह भी पढ़े :  Air India Recruitment 2023 : एयर इंडिया ने निकाली बंपर जाॅब, ये डिग्री वाले करें आवेदन, जाने चयन प्रक्रिया और सैलरी

हैं और लडकियों की उम्र को देखते हुए उनके माता – पिता उनकी शादी कम उम्र में करा देते हैं, जिसकी वजह से

लडकियाँ अपनी जिन्दगी को कोसते रहती है। कम उम्र में शादी को रोकने के लिए सरकार (Bihar Government)

ने इस Bihar Kanya Utthan Yojana Graduation 2023 को लागू किया है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आवेदन की तिथि:

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा चलाई गई Bihar Kanya Utthan Yojana Graduation

2023 का लाभ लेने वाली छात्राओं को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। इस Bihar Kanya

Utthan Yojana Graduation 2022-23 के लिए आवेदन की प्रक्रिया e-Kalyan द्वारा जारी कर दिया गया

है। इस योजना के लिए Online आवेदन —- से शुरु कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आवेदन के लिए पात्रता:

● केवल बिहार राज्य से Graduation Pass लडकियों को लाभ दिया जायेगा।

● सभी वर्ग के Graduation Pass लडकियों को लाभ दिया जाएगा।

● एक Graduation Pass लड़की के द्वारा केवल एक आवेदन ही भरा जाएगा।

● स्नातक पास (Graduation Pass) लड़की के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:

● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

● किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री का मार्कशीट (Graduation Marksheet)

● आवेदक का बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number)

● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

यह भी पढ़े :  Indian Army Bharti 2023 : इंडियन आर्मी में जूनियर कमांडिंग ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, बिना देर किए ऐसे करें आवेदन

● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

● आवेदक का पैन कार्ड (PAN Card)

● मोबाइल नंबर (Mobile Number)

● ईमेल Id (Email Id)

Bihar Kanya Utthan Yojana Graduation 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

● Bihar Kanya Utthan Yojana Graduation 2023 के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल

वेबसाइट पर जाना होगा। वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक इसी पोस्ट में नीचे दिया हुआ है।

● इसके बाद Direct Link पर क्लिक करने के बाद आपको होम पेज पर मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक)

प्रोत्साहन योजना 2021 और 2022 के लिए Online Apply करें का ऑप्शन मिलेगा।

● इसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलेगा उसमे आपको New Registration पर क्लिक करना है।

● जिसके बाद आपके सामने Registration Form खुलेगा।

● जिसमे पूछी गई जानकारी को Registration Form में भरकर सबमिट करना है।

● जिसके बाद आपको Registration ID और Password प्राप्त होगा।

● अब आपको login के ऑप्शन पर क्लिक करना है,

● इसके बाद Registration ID और Password की मदद से पोर्टल को Login कर लेना है।

● लॉग इन (Login) पर क्लिक करते हीं आपके सामने Registration Form खुलेगा।

● Registration Form में पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भरना है, और सबमिट कर देना है।

● अब आपको अपनी आवश्यक दस्तावेज (Required Documents) को अपलोड करना होगा।

● सारी प्रक्रिया पूरी कर Submit पर क्लिक करना है, और एक Print निकल लेना है।

Online Apply – Click Here

List of Eligible Students – Click Here

Join Our Telegram Group – Click Here

Follow on GoogleClick on Star

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.