Bihar Board E Kalyan Scholarship 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ओर से
10वीं कक्षा यानि मैट्रिक में प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी (BSEB 10th 1st & 2nd Division) से उत्तीर्ण सभी
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Google News | Click Now |
छात्र-छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के द्वारा छात्रवृत्ति /Scholarship दिया जाता है।
अगर आप भी 2022 में 10वीं / मैट्रिक में प्रथम श्रेणी या द्वितीय श्रेणी (BSEB 10th 1st & 2nd Division) से
उत्तीर्ण है। तो आपको Scholarship का पैसा कैसे मिलेगा। इस पोस्ट में पूरा जानकारी बताया गया है। कि इस
तरह से आपको Online Apply करना है। कब से Online Apply होगा। क्या-क्या Documents लगेगा।
सभी जानकारी को इस पोस्ट में बताया गया है। आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।
Bihar Board E Kalyan Scholarship 2022:
Name Of The Post | Bihar Board E Kalyan Scholarship 2022 |
10th Name of Scheme | मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना |
Type Of The Post | Scholarship |
Application Apply Mode | Online |
Class | 10th Pass Out 2022 |
Beneficiary | 1st, 2nd Division Boys & Girl Students |
Passing Exam Board | BSEB, PATNA |
प्रोत्साहन राशि मैट्रिक पास | ₹10,000/- |
Application Online Start Date? | 01 January, 2023 |
Application Online Last Date? | Update Soon |
Official Website | medhasoft.bih.nic.in |
अगर आप BSEB के द्वारा 10वीं फर्स्ट डिवीजन और सेकंड डिवीजन से उत्तीर्ण है। तो आपके लिए राज्य सरकार
यानि Bihar Govt के द्वारा प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। जो कि मैटिक यानि 10वीं पास 1st Division छात्र-छात्रों
को ₹10000 और मैट्रिक 2nd Division छात्र- छात्रों को ₹8000 दिया जाता है।
बताते चलें आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से Bihar Board E Kalyan Scholarship 2022 में
आवेदन (Online Apply) करने से संबंधित और इससे जुड़ी हुई उन महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक
सरल शब्दों में Step-By-Step बताने वाले है। अगर आप Bihar Board E Kalyan Scholarship 2022
के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानना है। तो आपको आज हमारा यह पोस्ट शुरू से लेकर Last तक
पढ़ना होगा। और लेख में दी गई एक भी जानकारी को बिल्कुल नहीं करना है। नहीं तो आपको हमारा यह लेख
समझ में नहीं आएगा। और ना ही आपको इसमें Online Apply करने का पता चल पाएगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप 2022:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB के द्वारा 10वीं में फर्स्ट डिवीजन एवं सेकंड डिविजन (BSEB 10th 1st
& 2nd Division) से उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्रों को प्रोत्साहन राशि बिहार बोर्ड के द्वारा दिया जाता है।
आपको बता दें, मैट्रिक यानि 10वीं में 1st डिवीजन छात्र-छात्रों को ₹10000 एवं 2nd डिवीजन से पास सभी
छात्र- छात्रों को ₹8000 दिया जाता है। इसके लिए बिहार बोर्ड के द्वारा Online आवेदन लिया जाता है। Apply
करने के बाद छात्र- छात्रों को डायरेक्ट DBT के माध्यम से उनके Bank A/C में पैसा को भेज दिया जाता है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप दस्तवेज क्या लगेगा?
अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए Online Apply करना चाहते हैं। तो आपके पास नीचे
दिए गए सभी Documents होना चाहिए। तभी आप Bihar Board E Kalyan Scholarship 2022 का
आवेदन कर सकते है। वैसे छात्र Online Apply करेंगे जो बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण है।
● मैट्रिक यानि 10वीं का मार्कशीट
● आवेदक का Aadhar Card
● आवेदक का Mobile No. (जो चालू स्थिति में होना चाहिए)
● आवेदक का Email ID
● आय प्रमाण-पत्र (जो 1.5 लाख से कम होना चाहिए)
How To Apply : Bihar Board E Kalyan Scholarship 2022
Bihar Board E Kalyan Scholarship 2022 का आवेदन करने के लिए इस पोस्ट में Direct Link दिया
गया है। साथ ही साथ Online Apply करने का प्रोसेस को भी बताया गया है। आप इस प्रोसेस को फॉलो करके
बहुत ही आसानी से Online Apply कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना
एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के तहत फर्स्ट डिवीजन से पास बालिका को बिहार सरकार यानि Bihar Government
के द्वारा डायरेक्ट बैंक अकाउंट (Bank Account) में DBT के माध्यम से पैसा भेजा जाएगा।
● Bihar Board E Kalyan Scholarship 2022 आवेदन (Online Apply) करने के लिए सबसे पहले
e-Kalyan Scholarship की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा। (लिंक नीचे दिया गया है।)
● होम पेज (e-Kalyan Home Page) पर आने के बाद आपको नीचे आना है। उसके बाद Students Click
Here To Apply का एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको
New Student Registration का विकल्प मिलेगा। इस विकल्प पर क्लिक करना है।
● New Student Registration पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
● और इस पेज में सभी दिए गए Guidelines को टिक लगाएं उसके बाद Countinue पर क्लिक करें।
● Registration Details:
इसमें आपको अपने मार्कशीट (BSEB Marksheet) के अनुसार Registration No. को डालना होगा। उसके
बाद मैट्रिक या इंटर परीक्षा में जितना भी Marks आया है। वह आपको अब Obtain Marks में डालना होगा, उसके
बाद मार्कशीट अनुसार अपना DOB एवं नाम को भरें । एवं Married स्टेटस को चयन करे।
● Aadhaar Verification:
इस विकल्प में Aadhaar से जुड़ी जानकारी को देना होगा। सबसे पहले Aadhaar Card में जो नाम है। वह
आपको Name को डालना होगा। उसके बाद Gender का चयन करें, फिर आपको अपना Aadhaar No.
डालना होगा। उसके बाद Aadhaar के अनुसार अपना D.O.B. को डालें यह सारी जानकारी आपको Aadhaar
Card के अनुसार ही देना है। उसके बाद Aadhaar Verification → विकल्प पर क्लिक करना है।
● Mobile Verification:
बताते चलें की Mobile Verification वाले विकल्प में आपको अपना Mobile No. जो चालू स्थिति में हो एवं
इस पर भविष्य में भी आप से Contact किया जा सके, उस मोबाइल नंबर को डालना होगा। डालने के बाद
Generate OTP For Mobile पर क्लिक करना है। उसके बाद दिए गए मोबाइल पर OTP- One Time
Password आएगा OTP- One Time Password के डालकर वेरीफाई पर क्लिक करना है।
● Email Verification:
आपको बता दें की Email Verification वाले विकल्प में आपको अपना Email ID डालना होगा। ऐसे Email ID
को यूज़ करें जिस का Password आपको पता होना चाहिए। एवं चालू स्थिति में Email ID होना चाहिए।
Email ID डालने के बाद Generate OTP For Email पर क्लिक करना है। उसके बाद दिए गए ईमेल पर ओटीपी
आएगा। उस OTP- One Time Password को डालकर Verify पर क्लिक करना है।
● Bank Details:
बताते चलें की Bank Details वाले विकल्प में आपको सबसे पहले ध्यान देना है। आप जो भी Banm दे रहे है।
वह बैंक बिहार राज्य का ही होना चाहिए। एवं बैंक चालू स्थिति में साथ ही साथ Aadhar से लिंक होना चाहिए,
उसके बाद ही नीचे IFSC CODE डालें एवं Bank Account No. डालें, फिर Confirm Bank Account
No. को भरें उसके बाद ऑटोमेटिक बैंक नाम आ जाएगा। आप अपना बैंक डिटेल Passbook के अनुसार ही भरे
उसके बाद Captcha Code को सॉल्व करें फिर राइट साइड बॉक्स में कैप्चर कोड को भरें, उसके बाद Preview
Before Registration के विकल्प पर क्लिक करें, उसके बाद आपके सामने दिए गए डिटेल का पूरा जानकारी
आ जाएगा। और सभी जानकारी को अच्छे से मिला लेना है। जिसके बाद Registration पर क्लिक करना है।
● इतना करने के बाद आपको इंतजार करना है। जैसे e-Kalyan के द्वारा आप का रजिस्टर मोबाइल एवं ईमेल
आईडी (Register Mobile No. & Email ID) पर आईडी पासवर्ड (ID & Password) भेजा जाएगा।
● आईडी पासवर्ड (ID & Password) आने के बाद आपको लॉगइन करना होगा।
● उसके बाद मांगे गए सभी Documents को पीडीएफ फाइल में अपलोड करना होगा।
● ध्यान रहे आपको वार्षिक आय (Annual Income) 1.5 लाख के अंदर ही देना होगा।
● Documents को अपलोड करने के बाद आपको Preview के विकल्प पर क्लिक करना है।
● एवं सारी जानकारी (All Details) को फिर से ध्यान पूर्वक मिला लेना है।
● उसके बाद अपना Application Form को अंतिम रूप देना होगा। और इस Application Form का प्रिंट
आउट जरूर निकालें या फिर इस आवेदन फॉर्म को PDF फाइल में भी Save कर सुरक्षित रख सकते हैं।
Important Links
Online Apply | Click Here |
District Wise Student List | Click Here |
District Wise Payment Done Student List | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official website | Click Here |