SCHOLARSHIP: U.G.C. ने माता-पिता की इकलौती बेटियों को स्पेशल स्कॉलरशिप दे रही है।
यह योजना ऑल इंडिया लेवल पर “इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना” तथा हर आय-जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही है।
इसलिए इसका नाम “Indira Gandhi P.G Scholarship for Single Girl Child” रखा गया है।
U.G.C. की “Selection Committee” ही स्कॉलरशिप के लिए छात्रा का चुनाव P.G. में उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर करती है।
इसमें योग्यता रखने वाली छात्राओं को प्रतिमाह 3,000 रुपये के हिसाब से दो वर्ष तक प्रतिवर्ष 36,200 रुपये “Scholarship” की राशि दी जाती है।
“P.G. 2nd Year” में वे ही छात्राएं इस “Scholarship” पाने की हकदार होंगी, जो P.G. 1st Year” में कम से कम 60% नंबर लेकर पास हुई हों।
यदि “P.G. 2nd Year” में अगर आपका परफॉर्मेंस ठीक नहीं रहा तो U.G.C आपकी “Scholarship” रद्द कर सकता है।
इसके लिए U.G.C. ने Online Apply करने की तिथि 20 जनवरी तक बढ़ा दी है।
अधिक जानकारी चाहते हैं तो अपने कॉलेज से पता कर सकते हैं।
इस “Scholarship” को पाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी…
- आधार कार्ड।
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।
- P.G. 1st Year के प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
पात्रता मापदंड:
- छात्रा इकलौती संतान हो।
- छात्रा की कोई जुड़वा भाई या बहन न हो।
- इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए।
Note:- छात्रा अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ना चाहती है, तो उसे पहले U.G.C से इसकी इजाजत लेनी पड़ेगी।
इसके बाद U.G.C. तय करेगा कि छात्रा को अभी तक दी गई राशि वापस लेकर “Scholarship” बंद की जाए या बिना राशि वापस लिए।
Apply Link:- Click Here