SCHOLARSHIP : NCERT की ओर से 24 जनवरी को आयोजित होने वाली “(National Talent Search Examination)” में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को पहले स्कूल के पोर्टल पर अब 15 दिसंबर तक Registration कराना होगा।
इसके बाद ही वे “National Talent Search Examination” के लिए “Online Apply” कर सकते है।
बता दें की इससे पहले छात्र-छात्राओं को स्कूल के पोर्टल पर 26 नवंबर तक “Online Registration” कराने की अंतिम तिथि थी।
योग्यता:
“National Talent Search Examination” (वर्ष 2020-21) में 10th की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हो सकते है।
ऑनलाइन आवेदन:
“National Talent Search Examination” में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं को 29 दिसंबर तक “Online Apply” करना होगा।
19 जनवरी से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
“National Talent Search Examination” में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राएं खुद से “Admit Card” 19-24 जनवरी तक डाउनलोड कर पायेंगे।
दो चरणों में होगी परीक्षा:
प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन “SCERT” करेगी।
इसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन “NCERT” करेगा।
Scholarship की राशि
यह Scholarship विभिन्न चरणों में दिया जाता हैं. स्टेज-2 क्वालीफाई करने वाले सभी छात्रों को 11th व 12th के लिए प्रति माह 1250 रु. मिलता है.
ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए प्रत्येक महीना 2 हजार रु. वहीं पीएचडी के लिए छात्रों को UGC के मानकों के आधार पर Scholarship मिलता है.
इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE जरूर करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here