Thursday, March 28, 2024
HomeNewsCentral Scholarship 2022 : मोदी सरकार हर महीने स्टूडेंट्स को देगी 80000...

Central Scholarship 2022 : मोदी सरकार हर महीने स्टूडेंट्स को देगी 80000 रुपये, यहां जानिए पात्रता और आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Scholarship for Research : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी ने देश

के कई उच्च शिक्षण संस्थानों (Higher Educational Institutions) में अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

(Improving The Quality Of Research) लाने के लिए वर्ष 2018 में PM Research Fellowship

Yojana का प्रस्ताव रखा था. इस प्रधानमंत्री फेलोशिप योजना की शुरुआत मोदी सरकार द्वारा इस साल कर दी

गई है. इस PM Research Fellowship Yojana के अंतर्गत देश के कुछ Technical प्रमुख संस्थानों को

शामिल किया गया है. इस फ़ेलोशिप का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा P.Hd. करने वाले स्टूडेंट को इसका लाभ देना है।

कब हुई PM Fellowship Yojana की शुरुआत:

बता दें की ‘PM Fellowship Yojana’ की घोषणा Modi सरकार द्वारा इस साल 2022 से की गई है. जिसके

तहत हर वर्ष प्रमुख संस्थानों के B.Tech की पढ़ाई करने वाले सर्वश्रेष्ठ स्टूडडेंट्स की पहचान की जाएगी और उन्हें

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा P.Hd. करना का मौका दिया जाएगा.

PM Fellowship Yojana का बजट:

बता दें वर्ष 2018-2019 के दौरान इस PM Fellowship Yojana की शुरुवात की घोषणा की गयी थी।

इस PM Fellowship Yojana के लिए सरकार की तरफ से 1650 करोड़ रूपए आवंटित किये गए थे।

PM Research Fellowship Test और Interview:

बता दें की PM Research Fellowship Yojana के माध्यम से Students को रिसर्च करने के लिए बिना किसी

Financial दबाव के 80 हजार रुपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. Government के माध्यम से इसका

लाभ केवल उन कैंडिडेट को दिया जाएगा जो PM Research Fellowship Test को पास करने में सक्षम

होंगे. PM Research Fellowship Test के लिए कैंडिडेट को Written Exam और Interview से गुजरना

होगा. कैंडिडेट को स्वयं का एक शोध सार भी प्रस्तुत (Research Abstract Also Presented) करना

अनिवार्य है, जो शोध (Research) से संबंधित समस्याएं और उसके दृष्टिकोण से संबंधित होना चाहिए।

PM Research Fellowship के लिए योग्यता:

● इस PM Fellowship Yojana के लिए कैंडिडेट के पास कुछ अनिवार्य योग्यता का होना आवश्यक है।

● इस PM Research Fellowship Yojana का फायदा केवल IISc, IIT, IISER. 

इसके अलावा IIITs और NITs से डिग्री प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स ही उठा सकेंगे।

● जो कैंडिडेट B.Tech, M.Tech या M.SC. के अंतिम वर्ष में हैं, वे इस PM Research Fellowship Yojana

का लाभ उठा पाने में महत्वपूर्ण भूमिका (Vital Role) निभाएंगे. इतना ही नहीं इन कैंडिडेट के पास कम से कम 8

संचयी ग्रेड पॉइंट औसत (Cumulative Grade Point Average) होना भी अनिवार्य है।

● M.Tech प्रोग्राम में 5 साल का नामांकन होना चाहिए या फिर M.Tech प्रोग्राम पूरा किया होना चाहिए।

अगर कोई कैंडिडेट अपनी स्नातक यानि UG- परास्नातक यानि P.G. डिग्री पूरी कर चूका है या करने वाला है,

वे इस PM Research Fellowship Yojana के लिए आवेदन (Apply) कर सकता है।

● IIT, IISc, NIT, IISER से विज्ञान और टेक्नोलॉजी में शिक्षा पूरी करने वाले कैंडिडेट ही डॉक्टरेट फैलोशिप

प्रोग्राम (PM Research Fellowship Yojana) के लिए आवेदन करने योग्य माने जाएंगे.

● कैंडिडेट के CPI या CGPA में 10 में से लगभग 8 स्कोर होने चाहिए।

PM Research Fellowship Yojana में संशोधन:

● इस PM Fellowship Yojana के लिए भारत के किसी भी यूनिवर्सिटी से पढ़े स्टूडेंट अप्लाई कर सकते है।

● Get Score को भी पहले की तुलना में घटा दिया गया है, जिसके तहत 750 स्कोर को 600 कर दिया गया है।

● Lateral Entry हेतु जो कैंडिडेट PHD.  PMRF अनुदान देने वाले संस्थानों से कम से कम 12 महीने या 24

महीने पूरे कर चुके हैं, केवल वे छात्र ही प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप योजना (PM Research

Fellowship Yojana) के तहत फेलो बनने के लिए आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।

Fellowship Program से जुड़े व्यापक कोर्स:

● Ocean Engineering and Naval Architecture

● Mining, Minerals, Coal and Energy Sectors

● Mechanical Engineering

● Mathematics

● Engineering Design

● Electrical Engineering

● Chemical Engineering

● Biomedical Engineering

● Biological Sciences

● Computer Science

● Civil Engineering

● Chemistry

● Materials Science and Metallurgical Engineering

● Interdisciplinary Program in Science and Engineering

● Space Engineering

● Agricultural and Food Engineering

● Physics

● Textile Engineering

PM Fellowship Yojana के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि कितनी होगी:

बताते चलें की योग्य कैंडिडेट को हर वर्ष Fellowship सरकार यानि Government द्वारा दी जाएगी. पहले और

दूसरे साल के लिए Government द्वारा कैंडिडेट को हर महीने 70,000 रुपये दिए जाएंगे. तीसरे साल के लिए ये

राशि 75, 000 कर दी जाएगी. वहीं चौथे और पांचवें साल के लिए ये राशि 80, 000 तक पहुंच जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और सेमिनारों (International Conferences And Seminars) में शोध पत्र प्रस्तुत

करने के लिए एवं विदेश यात्रा के खर्चें (Foreign Travel Expenses) के रूप में 5 वर्ष की समय सीमा के लिए

प्रत्येक कैंडिडेट (Each Candidate For A Time Limit of 5 years) को 2 लाख रूपए मिलेंगे।

PM Fellowship Yojana के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स:

● पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo).

● आखिरी सेमेस्टर तक के सभी Document संलग्न करने होंगे. जिसमें सभी मार्कशीट व सर्टिफिकेट शामिल हैं।

● PDF कॉपी लगानी आवश्यक है।

● CV की PDF कॉपी

● SBI Collect E-Receipt का PDF

देखें Online Apply की पूरी प्रक्रिया:

● सबसे पहले कैंडिडेट को PM Fellowship Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here

● Home Page पर कैंडिडेट को Online Apply के ऑप्शन पर Click करना होगा।

● यह पेज खुलने के बाद आवेदन फॉर्म (Online Application Form) देख सकते हैं।

● इसके बाद अपने जरूरी दस्तावेजों (Required Documents) को अपलोड करें।

● अंत में एक बार फिर से सारी जानकारी को चेक (All Details) करें।

● फिर Submit का बटन दबाकर इस Online Application Form को जमा करें.

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.