Monday, March 27, 2023

LIC Scholarship 2023 : LIC ने निकाली 20000 रुपये की स्कॉलरशिप, 10वीं- 12वीं पास करें अप्लाई, जाने आवेदन प्रक्रिया

LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023 Online Apply : एलआईसी (LIC) की तरफ से स्कालरशिप

प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इस प्रोग्राम का नाम LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023 प्रोग्राम है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

आपको बता दें यह एक सालाना स्कॉलरशिप प्रोग्राम है और इसके तहत Office Management का कोर्स करने

वालों छात्रों को आर्थिक सहायता दी जाती है। यह LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023 में एडमिशन

लेने के दौरान 35 साल वाले भारतीय स्टूडेंट यानि Indian Students को दी जाती है। बताते चलें इस LIC HFL

यह भी पढ़े :  Modi Government Scheme : मोदी सरकार की इस योजना में करें 55 रुपये से निवेश, मिलेंगे सालाना ₹36000, जानिए कैसे?

Vidyadhan Scholarship में आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख हर साल जून में होती है।

बताते चलें की LIC कॉरपोरेशन ऐसे स्टूडेंट को LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023 का अवसर देगा।

जिन लोगों ने हाल ही में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। यह स्कॉलरशिप (LIC HFL Vidyadhan Scholarship

2023) सभी स्टूडेंट्स ले सकते हैं और इसको पीजी स्तर तक उपलब्ध कराया जा रहा है।

LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023 के फायदे:

आपको बता दें LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023 में पीजी 2023 के लिए 20 हजार रुपये की

स्कॉलरशिप दी जाती है। इसमें स्कॉलरशिप 2 साल के लिए मिलती है। वहीं LIC HFL Vidyadhan Scholarship

for Graduation 2023 के लिए हर साल 15 हजार रुपये की स्कॉलरशिप 3 साल तक मिलेगी। 10वीं कक्षा

उत्तीर्ण कर चुके स्टूडेंट्स को LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023 के तहत 10 हजार रुपये की

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Result : 31 मार्च से पहले जारी होगा स्नातक पार्ट- 1 का रिजल्ट, सैकड़ों विद्यार्थियों के परिणाम हो सकते पेंडिंग, जानिए पूरी वजह

स्कॉलरशिप पहर साल 2 सालों तक मिलेगी। इतनी ही कक्षा 11 और 12 के लिए मिलेगी।

क्या है पात्रता पीजी :

बता दें अगर 2023 के लिए LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023 के लिए आवेदन करने के लिए

स्टूडेंट किसी भी मान्यताप्राप्त College / University / संस्थान में PG कर रहा हो। Apply कर सकता है।

इस LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023 के लिए स्टूडेंट के कम से कम 60% अंक होने चाहिए।

वहीं स्टूडेंट के परिवार की आय (Family Income) 3 लाख 60 हजार रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

क्या है पात्रता यूजी:

बताते चलें देश की किसी भी मान्यता प्राप्त College / University / Institute में 3 साल के कसी भी स्ट्रीम के

कोर्स में प्रथम वर्ष में Admission कराया हो। स्टूडेंट के 12वीं में कम से कम 60 फीसदी अंक होने चाहिए।

स्टूडेंट के परिवार (Family Income) की आय 3 लाख 60 हजार रुपये से ज्यादा नही होनी चाहिए। कक्षा 10

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर बदला पैर्टन, अब इस पैर्टन पर होगी परीक्षा, यहां पढ़ें पूरी खबर

उत्तीर्ण आवेदकों के लिए ये स्कॉलरशिप देश में किसी भी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में कक्षा 11 में नामांकित

आवेदक हैं। स्टूडेंट के परिवार की आय (Family Income) 3.60 लाख रुपये से ज्यादा नही होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन ?

● इसके लिए सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here

● होम पेज पर एक Reward सेक्शन दिखाई देगा। अब इसपर क्लिक करना होगा।

● इसके बाद आपको LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023 का होम पेज दिखाई देगा।

● अब आपको LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2023 Apply वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

● अब आपको फॉर्म (Online Application Form) दिखाई देगा।

● अब Online Application Form में मांगी गई सारी जानकारी भरें।

● इसके बाद आपको सभी डाक्यूमेंस्ट्स (Required Documents) को भी अपलोड करना होगा।

● इसके बाद आप Online Application Form को सबमिट कर दें।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.