Sunday, March 26, 2023

Kotak Kanya Scholarship : 12वीं पास स्टूडेंट्स को सालाना मिलेंगे 1.50 लाख रुपये, यहां से जल्द करें अप्लाई, कहीं छूट ना जाए यह मौका

Kotak Kanya Scholarship 2023 : कोटक महिंद्रा कंपनी समूह (Kotak Kanya Compny Group) ने

छात्राओं को 1.5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार यानि Cash Reward वाले स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Kotak

Kanya Scholarship 2023) के लिए आवेदन करने के लिए Online Application Form आमंत्रित किया है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

Kotak Kanya Scholarship 2023:

आपको बता दें छात्रवृत्ति कार्यक्रम Kotak Mahindra Groups द्वारा निर्देशित किया जाता है जिसके तहत

Kotak Education Foundation बच्चों की वित्तीय उन्नति के लिए काम करता है। मुंबई की मलिन बस्तियों में

रहने वाले वंचित बच्चे, जो बौद्धिक हैं लेकिन गरीबी का सामना कर रहे हैं, Kotak Education Foundation-

KEF उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करता है ताकि वे जो सपना देखा है उसकी आकांक्षा कर सकें!

Kotak Education Foundation उन छात्रों के लिए काम करता है जिन्होंने कक्षा 12वीं 10वीं, और स्नातक

आदि मेधावी ग्रेड के साथ उत्तीर्ण किए हैं। यह Kotak Kanya Scholarship 2023 विशेष रूप से उन

छात्राओं को प्रदान किया गया है जो अपनी संबंधित परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करती हैं और अब MBBS,

यह भी पढ़े :  BECIL Recruitment 2023 : नौकरी पाने का शानदार अवसर, BECIL में निकली भर्ती, देखें योग्यता और आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Engineering, आर्किटेक्चर, LLB आदि में अपने पेशेवर डिग्री (Degree) पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने की इच्छुक हैं।

Kotak Kanya Scholarship 2023 : पात्रता

बताते चलें की सबसे पहले सिर्फ बालिका अभ्यर्थियों के लिए Online Application Form मांगे गए हैं।

इस Kotak Kanya Scholarship 2023 के लिए आवेदन करने के लिए, आपको नीचे दी गई पात्रता से

मिलान करना होगा ताकि आप Kotak Kanya Scholarship 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकें या नहीं।

● इस Kotak Kanya Scholarship 2023 के लिए पूरे भारत की छात्राएं Online Apply कर सकती हैं।

● जिन छात्राओं ने अपनी कक्षा 12वीं यानि इंटर की बोर्ड परीक्षा में 85% के बराबर पचासी प्रतिशत या CGPA

स्कोर किया है, वे इस Kotak Kanya Scholarship 2023 के लिए Online Apply कर सकती हैं।

● NAAC/NIRF द्वारा मान्यता प्राप्त या मान्यता प्राप्त किसी भी University से अपने स्नातक अनुशासन के

पहले वर्ष की छात्राएं इस Kotak Kanya Scholarship 2023 के लिए Online Apply करने के लिए पात्र हैं।

● आपको बता दें की इस छात्रवृत्ति (Kotak Kanya Scholarship 2023) के लिए आवेदन करने वाली छात्रा

की पारिवारिक आय यानि Family Income) 3,50,000 से कम या इसके बराबर होनी चाहिए।

● कोटक महिंद्रा समूह (Kotak Education Foundation) और इसकी अन्य कंपनियों के तहत काम

यह भी पढ़े :  RBI Recruitment 2023 : रिजर्व बैंक में बिना परीक्षा 241 पदों पर भर्ती, 10वीं पास और ये डिग्री रखने वाले करें अप्लाई

करने वाले कर्मचारियों के बच्चे इस Kotak Kanya Scholarship 2023 के लिए पात्र नहीं हैं।

Kotak Kanya Scholarship 2023 : चयन प्रक्रिया

बता दें की Kotak Kanya Scholarship 2023 में चयनित लड़की उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 1.5 लाख तक दी

जाएगी, जब तक कि वह जिस कोर्स के लिए पढ़ाई कर रही है, उसकी उपलब्धि नहीं हो जाती। छात्रों को उनके

Course Fee, Academic Expenses, Stationery, Books, Laptop आदि अध्ययन से

संबंधित वस्तुओं को जमा करने के लिए शिक्षा क्षेत्र में समर्थन करने के लिए Scholarship दी जाएगी।

बताते चलें की Kotak Kanya Scholarship 2023 के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों पर आधारित होगी। पहले

चरण में, छात्राओं को उनके Marks, Educational Qualification and Financial Background के

आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर, शॉर्टलिस्ट की गई छात्राएं Interview के लिए उपस्थित होंगी जो दो

राउंड का होगा। छात्रवृत्ति कार्यक्रम का अंतिम परिणाम/विजेता KEF द्वारा घोषित किया जाएगा।

Kotak Kanya Scholarship 2023 : आवश्यक कागजात

● हाल ही में योग्य परीक्षा का Scoreboard

● 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का Scoreboard

◆ छात्र को Bonafide बताते हुए कॉलेज द्वारा जारी पत्र

◆ सीट आवंटन का कॉलेज अनंतिम पत्र

● माता-पिता / अभिभावकों का आय प्रमाण

● Aadhaar Card

● Bank Account Details

● Passport Size Photo

● PWD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

● माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (एकल माता-पिता/अनाथ बच्चे के मामले में)

यह भी पढ़े :  WhatsApp Update : मार्क जुकरबर्ग ने WhatsApp Group Admins को दी दोगुनी पावर! अब कर सकेंगे ये काम, जानिए...

● माता-पिता के Income Tax Return दस्तावेज (यदि उपलब्ध हो)

● आपके लिए समान छात्रवृत्ति

Kotak Kanya Scholarship 2023 : आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2022 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here

● इसके होम पेज पर आपको Kotak Kanya Scholarship 2023 के बारे में दिखाई देगा

● “Online Apply करें” बटन पर क्लिक करें।

● छात्रवृत्ति कार्यक्रम (Kotak Kanya Scholarship 2023) के बारे में नवीनतम अपडेट प्राप्त यानि Latest

Updates करने के लिए पूछे गए विवरण के साथ खुद को पंजीकृत (Registered) करें।

● फिर प्रामाणिक Mobile Number और Email ID से खुद को Login करें। जैसे ही आप लॉग इन करेंगे

“Kotak Kanya Scholarship 2022” पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा

● “Start Application करें” लिंक पर टैप करें।

● विवरण के लिए, आपसे पूछा गया है, Application Form भरें।

● पूछे गए सभी कागजात (Required Documents) को स्कैन करके अपलोड करें।

● नियम और शर्तें पढ़ें और उन्हें “Accept” करें

● Online Application Form में भरे हुए विवरण की समीक्षा करें और “Submit” बटन पर टैप करें

● आपका Kotak Kanya Scholarship 2023 आवेदन पत्र जमा किया जाएगा,

भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म (Kotak Kanya Scholarship 2023 Form) का प्रिंट लें।

● बता दें इस स्कॉलरशिप के लिए Online Apply करने की अंतिम तिथि आज यानि 31 January, 2023 हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.