Hindustan Olympiad 2023 : Hindustan Olympiad के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी Online Registration कर दी गई है शुरू.
Hindustan Olympiad के लिए प्रत्येक वर्ष Online माध्यम से Registration ली जाती है. आपको बतायें, Hindustan Times Media Limited द्वारा
हर साल Hindustan Olympiad का आयोजन किया जाता है. इसमें लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं आवेदन करते है व इसमें Participate करते हैं.
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
वर्ष 2023 के लिए Registration Process शुरू कर दी गई है. Registration के लिए Last Date 22 February, 2023 निश्चित की गई है.
योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इसके तहत Registration कर सकते हैं. अभ्यर्थी इसके Official Website पर जाकर Online माध्यम से Registration कर सकते हैं.
इसका Direct Link आर्टिकल में उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही Hindustan Olympiad में Online Registration कराने संबंधी सारी जानकारियां उपलब्ध कराया जा रही है. इसीलिए पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.
Hindustan Olympiad 2023 : Brief Introduction
Name of Article | Hindustan Olympiad 2023 |
Type of Article | Scholarship Update |
Recruitment Department | Hindustan Olympiad |
Scholarship Amount | Worth 50 Lakh & Cash Prizes |
Mode of Registration | Online |
Online Registration Starts From | Online Registration Has Been Started |
Last Date of Online Registration | 22nd February, 2023 |
>> आपको बता दें, Hindustan Olympiad के माध्यम से विद्यार्थियों को उनके आगे की पढ़ाई में मदद के लिए Scholarship प्रदान की जाती है.
इसमें विद्यार्थियों से Scholarship Test लिए जाते हैं. यदि विद्यार्थी इस Test में सफल हो जाते हैं तो उन्हें Scholarship प्रदान किए जाते हैं.
साथ ही छात्रों को नगद पुरस्कार के अतिरिक्त 50 लाख तक Scholarship भी दिया जाता है.
Hindustan Olympiad 2023 : जानें Hindustan Olympiad के विषय में
वर्ष 2015 में Hindustan Olympiad की शुरुआत हुई थी. Hindustan Times Media Limited द्वारा इसका आयोजन किया जाता है.
इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा परखकर उसे निखारना है. आर्थिक कारणों से पढ़ाई में समस्या का सामना कर रहे बच्चों को आर्थिक सहायता करता है. बच्चों के विकास के लिए एक मंच प्रदान करता है.
Hindustan Olympiad का प्रथम आयोजन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार एवं झारखंड में किया गया था. परंतु वर्ष 2021 से इसका दायरा बढ़ाकर Delhi, Mumbai, Chandigarh में भी यह आयोजित किया जाने लगा.
एक विषय वाली ढेर सारी परीक्षाओं के विपरीत Olympiad सभी प्रमुख विषयों में छात्रों की शैक्षणिक योग्यता का मूल्यांकन करता है. वर्तमान समय में इसका आयोजन देश के लगभग समस्त राज्यों में किया जा रहा है.
Hindustan Olympiad 2023 : Scholarship Details
Hindustan Olympiad 2023 के लिए Online माध्यम से Registration की जायेगी. Online Registration Process शुरू हो चुकी है.
Online Registration की अंतिम तिथि 22 February, 2023 है. आप Online Registration इसके Official Website पर जाकर कर सकते हैं.
इसका Direct Link आगे दिया जा रहा है. इस Direct Link के माध्यम से आप Online Registration कर सकेंगे.
बता दें, 22 February, 2023 तक Registration करने के बाद Hindustan Olympiad 2023 के पहले Level-1 की परीक्षा का आयोजन 1,2,3 March, 2023 को किया जायेगा.
उसके बाद Level-1 में सफल होने के बाद सभी विद्यार्थियों को Level-2 Exam में बैठने का मौका दिया जाएगा.
Level-2 Exam का आयोजन 12 March, 2023 को किया जायेगा. जो विद्यार्थी Level-2 Exam में सफल होंगे,
उनकी List 18-19 March, 2023 को जारी की जायेगी. इन्हीं बच्चों को Scholarship प्रदान की जाएगी.
Hindustan Olympiad 2023 : वर्ग 1 से 12 तक के छात्र-छात्राएं ले सकेंगे भाग
Hindustan Olympiad का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है. इसमें वर्ग 1 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राएं Participate कर सकते हैं.
यह एक ऐसा मंच है, जिसमें देशभर के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेते हैं एवं अपने शैक्षणिक क्षमता का प्रदर्शन करते हैं. इससे वे अपने शैक्षणिक क्षमता का मूल्यांकन कर पाते हैं.
इस वर्ष लगभग 10 लाख छात्र-छात्राओं के Participate करने का अनुमान लगाया जा रहा है.
Hindustan Olympiad 2023 : जानें क्या है Selection Process
Hindustan Olympiad 2023 के लिए Selection Process नीचे बताया जा रहा है –
- सभी Participants को मूल्यांकन के लिए Two Levels Test देने होते हैं – Level-1 & Level-2 Exam.
- Level-1 Exam के Top 10% प्रतियोगियों को Level-2 Exam के लिए चयनित किया जाता है.
- Level-2 Exam के अंतिम विजेताओं को Scholarship के लिए चुना जाता है.
- इसके साथ ही जिले में टॉप करने वाले छात्रों को Trophy & Scholarship दी जाती है.
- सभी Participants को Certificate दिए जाते हैं.
Hindustan Olympiad 2023 : How to Register Online
Hindustan Olympiad 2023 के लिए आपको Online माध्यम से Registration करना होगा. Online Registration करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें–
- सबसे पहले इसके Official Website पर जाएं.
- Home screen पर आपको Registration का Option मिलेगा. इस पर Click करें.
- Registration के Option पर Click करते ही दो Option दिखाई देंगे – Register As School & Register As Student. आप इन दोनों Options में से किसी एक को Choose कर सकते हैं.
- विद्यार्थियों को अपने Personal Details की जानकारी देनी है.
- Personal Details भरने के बाद अपने Class, State, District, School आदि की जानकारी सही से भरकर, Register & Pay के Option पर Click करें.
- सफलतापूर्वक Payment हो जाने के बाद आपका Registration सफलतापूर्वक हो जायेगा.
HT Media करेंगी Hindustan Olympiad 2023 का आयोजन
HT Media द्वारा Hindustan Olympiad 2023 का आयोजन किया जायेगा. इस बार के आयोजन में HT Media का Partner Doubtnut है.
Doubtnut एक Online Learning Platform है. Olympiad में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को हमारे Partner Doubtnut
द्वारा प्रदान Free of Cost Study Material प्रदान किया जाएगा. साथ ही सभी विजेताओं को नकद Scholarship प्रदान की जाएगी.
अब तक लाखों छात्र-छात्राएं Registration Fee देकर Hindustan Olympiad 2023 के लिए Online Registration करा चुके हैं.
Hindustan Olympiad 2023 : Important Links
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Online Apply/Registration As Student | Click Here |
Online Apply/Registration As School | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |