PATNA: स्नातक पास शादीशुदा या अविवाहित छात्राओं को भी “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत प्रोत्साहन की राशि मिलेगी।
जबकि इंटर पास करने वाली अविवाहित छात्राओं को भी “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत प्रोत्साहन की राशि मिलेगी।
यह योजना 2018 से है लागू:
बता दें कि राज्य में यह “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” 2018 से लागू है।
BSEB की ओर से इंटरमीडिएट सत्र 2018-19 में उत्तीर्ण 2,00,798 छात्राओं को प्रति छात्रा 10,000/- की दर से 200 करोड़ 79 लाख 80 हजार की राशि दी गई थी।
2020-21 के लिए 200 करोड़ रूपये का किया गया है प्रावधान:
स्नातक पास छात्राओं को “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत 2020-21 के लिए 200 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
बता दें कि इससे पहले 2019-20 सत्र के लिए 200 करोड़ रूपये का प्रावधान था।
वहीं 2018-19 सत्र के लिए 300 करोड़ रूपये की योजना राशि का प्रावधान किया गया था।
Scholarship से संबंधित यह न्यूज़ बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप Nearnews.in पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं।
ज्यादा बेहतर Experience के लिए आप इस न्यूज़ को Refresh करते रहें, ताकि सभी Update आपको तुरंत मिल सकें।
आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए Scholarship से संबंधित हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Nearnews.in पर….
इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE जरूर करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here