PATNA: मुख्यमंत्री स्नातक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत अब स्नातक पास छात्राओं को 50-50 हजार रुपये मिलेंगे।
शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री स्नातक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत तैयार किये गये प्रस्ताव पर मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मुहर लग गई।
आपको बता दें की CM नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान ही घोषणा की थी कि यदि फिर से हमारी सरकार बनी तो स्नातक पास करने वाली छात्राओं को 50-50 हजार रुपये देगें।
अब उनकी सरकार बनते ही चुनावी वादे पर काम शुरू हो गया है।
बहुत जल्द स्नातक पास करने वाली छात्राओं को 50-50 हजार रूपये दिए जाएंगे।
बता दे की इस बार पिछली बार की अपेक्षा 100 करोड़ रुपये की राशि अधिक वितरित की जाएगी।