Sunday, March 26, 2023

Philips Scholarship 2023 : 50 हजार रुपये तक स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका, आवेदन शुरू, जाने पात्रता और जरूरी डॉक्यूमेंट…

Philips Scholarship Program 2023 : फिलिप्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023, आर्थिक रूप से कमजोर

परिवारों (Economically Weak Families) के मेधावी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र (Health Care For

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

Students) में उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए फिलिप्स (Philips) की एक पहल है।

50,000 रुपये मिलेगी स्कॉलरशिप की राशि:

आपको बता दें की Philips Scholarship Program 2023 के तहत, MBBS, BDS, Nursing, B.Pharma,

BAMS, BHMS या किसी भी हेल्थकेयर से संबंधित कोर्स कर रहे विद्यार्थी अपने शैक्षणिक खर्चों को कवर करने के

लिए 50,000 रुपये की एक निश्चित Scholarship राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे।

बता दें आज यह पोस्ट आपको Philips Scholarship Program 2023 की आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज़

और अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा। Philips Scholarship Program 2023 की आवेदन

प्रक्रिया (Online Apply Process) को विस्तार से समझने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Philips Scholarship Program 2023 : पात्रता

बता दें Philips Scholarship Program 2023 का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित पात्रता शर्तों

(The Students Have To Meet The Following Eligibility Conditions) को पूरा करना चाहिए।

● MBBS, BDS, Nursing, B.Pharma, BAMS, BHMS व अन्य हेल्थ केयर कोर्सेस के किसी भी वर्ष के

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : बिहार में बिना परीक्षा दिए 1000+ पदों पर होगी बंपर भर्ती! आवेदन शुरू, जाने पात्रता और सैलरी

विद्यार्थी Philips Scholarship Program 2023 के लिए Online Apply के पात्र हैं।

● आवेदकों को कक्षा 12वीं की परीक्षा में कम से कम 70% अंक प्राप्त करने चाहिए।

● आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 6,00,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

● Philips और Buddy4Study के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं हैं।

● पूरे भारत के विद्यार्थी Philips Scholarship Program 2023 के लिए आवेदन के पात्र हैं।

Philips Scholarship Program 2023 : आवेदन तिथि

बता दें Philips Scholarship Program 2023 का लाभ लेने के लिए कुछ अन्य विवरणों का ज्ञान होना

महत्वपूर्ण है। वहीं सबसे पहले Philips Scholarship Program 2023 के लिए आवेदन की महत्वपूर्ण तारीखों

का ध्यान रखना होगा। बता दें की Philips Scholarship Program 2023 के लिए Online Apply वर्तमान में

शुरू हो चुके हैं। वहीं Online Apply करने की अंतिम तिथि 31 January, 2023 है।

Philips Scholarship Program 2023 : चयन प्रक्रिया

बता दें की Philips Scholarship Program 2023 के लिए विद्यार्थियों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और

वित्तीय पृष्ठभूमि (Educational Qualification and Financial Background) के आधार पर किया जाएगा।

आपको बता दें की इसमें कई चरणों की प्रक्रिया शामिल है जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

● आवेदकों की उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी।

● दस्तावेज़ सत्यापन (Documents Verification) के बाद टेलीफ़ोनिक साक्षात्कार।

यह भी पढ़े :  BSNL Recruitment 2023 : नौकरी पाने का बढ़िया मौका, इतने पदों पर निकली वैकेंसी, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

● इसके बाद अंतिम चयन (Final Selection) फिलिप्स द्वारा किया जाएगा।

Philips Scholarship Program 2023 : स्कॉलरशिप राशि

आपको बताते चलें की इस Philips Scholarship Program 2022-23 के लिए चयनित विद्यार्थियों यानि

Selected Candidates को 50,000 रुपए की एक निश्चित राशि प्राप्त होगी।

नोट : स्कॉलरशिप राशि का उपयोग केवल शिक्षा सम्बन्धी खर्चों के लिए किया जा सकता है जिसमें Tuition Fee,

Hostel Fee, Food, Travel, Internet, Equipment, Books, Stationery इत्यादि शामिल हैं।

Philips Scholarship Program 2023 : आवश्यक दस्तावेज़

आपको बताते चलें की Philips Scholarship Program 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक

विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों (Required Documents) को तैयार रखना चाहिए।

● सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (Aadhar Card/Voter ID Card/Driving License/PAN Card)

● वर्तमान वर्ष का प्रवेश प्रमाण (Fee Receipt/Admit Card/Institution ID Card/Original Certificate)

● 12वीं की मार्कशीट (12th Board Marksheet)

● पारिवारिक आय प्रमाण (Form 16A/सरकारी प्राधिकरण से आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची, आदि)

● आवेदक का बैंक खाता विवरण (Canceled Cheque/Passbook Copy)

● आवेदक का एक पासपोर्ट आकार का फोटो (Passport Size Photo).

Philips Scholarship Program 2023 : आवेदन प्रक्रिया

आपको बताते चलें की Philips Scholarship Program 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए

निर्देशों का पालन (Follow The Instructions Below) करके Online Apply कर सकते हैं।

● Philips Scholarship Program 2023 के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। Click Here

● एक नया पेज खुलेगा जहाँ Philips Scholarship Program 2023 की सारी जानकारी होगी।

यह भी पढ़े :  Bihar Teacher Naukri : बिहार में कैसे बनें सरकारी टीचर? कौन सी डिग्री-डिप्‍लोमा होने चाहिए? यहां पढ़ें संपूर्ण जानकारी

● सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे की ओर दिए गए ‘Apply Now’ बटन पर क्लिक करें।

●अप्लाई नाउ (Apply Now) पर क्लिक करते ही Login Pop-up खुलेगा।

● Online Application Form पेज पर जाने के लिए Registered ID का उपयोग करके Buddy4Study में लॉग इन करें।

● यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया Email / Mobile / Google ID का उपयोग करके रजिस्टर करें।

● इस प्रकार Successful Login होने पर ओके का बटन दबाएं।

● अब आपके सामने Application Instructions पेज खुल जाएगा।

● दाहिनी ओर दिए गए ‘Start Application’ बटन पर क्लिक करें।

● अब आपके सामने एक नया पेज (New Page) खुलेगा,

● जहाँ आपको Philips Scholarship Program 2023 आवेदन के लिए अपनी योग्यता चेक करनी होगी।

● स्कॉलरशिप के लिए योग्य होने पर बधाई सन्देश के ‘Continue’ बटन पर क्लिक करना होगा।

● स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म (Philips Scholarship Application Form) खुल जाएगा।

● इस एप्लीकेशन फॉर्म (Philips Scholarship Application Form) में सभी आवश्यक विवरण भरें।

● सभी सम्बंधित दस्तावेज (All Required Documents) अपलोड करें।

● ‘नियम और शर्तें’ (‘Terms and Conditions’) स्वीकार करें।

● और Preview बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।

● यदि Preview में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।

● इस प्रकार Philips Scholarship Program 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.