PATNA: जिन स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों को “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत सहायता की राशि नहीं मिला हैं, उनका “Payment” अगले वर्ष March 2021 से पहले हो जाएगा।
इसको लेकर बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने आवश्यक कारवाई करना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है की “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत मिलने वाली राशि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जारी नहीं हो सका है।
उच्च शिक्षा की निदेशक रेखा कुमारी ने बताया की “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत सभी स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों के “Bank A/C” में भेजने की प्रक्रिया चल रही हैं।
यह है प्रावधान:
“Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों को एकमुश्त में 25-25 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है।
आपको बता दें की बिहार के तमाम विश्वविद्यालयों द्वारा 10,400 छात्राओं “Online Application Form” की जांच पूरी कर शिक्षा विभाग को सूची भेज दी गई है।