Thursday, March 28, 2024
HomeNewsUGC Scholarship 2023 : हर महीने छात्रों को मिलेंगे 7800 रुपए, होनी...

UGC Scholarship 2023 : हर महीने छात्रों को मिलेंगे 7800 रुपए, होनी चाहिए ये पात्रता, जाने कैसे करें आवेदन

UGC Scholarship 2023 : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission- UGC)

ने स्नातकोत्तर यानि P.G. की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा (Announcement) की है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

आपको बताते चलें की छात्र इस UGC Scholarship 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UGC Scholarship 2023 : योजना, उदेश्य व राशि

आज बता दें यह UGC Scholarship 2023 समाज के वंचित वर्ग के उम्मीदवारों की सामाजिक पृष्ठभूमि को ध्यान

में रखकर शुरू की गई है. छात्रों को Engineering और प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, फार्मेसी, और ऐसे अन्य पेशेवर विषयों

में स्नातकोत्तर यानि P.G स्तर की पढ़ाई का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह छात्रवृत्ति दी जा रही है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission- UGC) का कहना है कि भारतीय

विश्वविद्यालय, संस्थान या कॉलेज के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लगभग 1000 छात्रों को UGC

छात्रवृत्ति से पुरस्कृत किया जाएगा. जिसमें M.E. या M.Tech के तहत P.G. Scholarship पुरस्कार के लिए

चुने गए उम्मीदवारों को प्रति माह 7800 रुपये की छात्रवृत्ति (UGC Scholarship 2023) दी जाएगी।

वहीं, अन्य पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति की राशि 4500 रुपये प्रति माह रहेगी. चयन होने के बाद स्नातकोत्तर प्रथम

वर्ष (PG 1st Year) के पाठ्यक्रम में शामिल होने की तारीख से छात्रवृत्ति का Payment किया जाएगा।

UGC Scholarship 2023 : महत्वपूर्ण डिटेल

◆ उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त University, Institutions या Colleges में नामांकित होना चाहिए।

◆ MA, MSc, MCom, MSW and Mass Communication and Journalism degree

इसके अलावा “गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रम” के रूप में स्वीकार की जाएगी।

◆ पत्राचार या डिस्टेंस एजुकेशन (Correspondence Or Distance Education) के माध्यम से प्रोफेशनल

विषयों में स्नातकोत्तर करने वाले उम्मीदवार इस योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के पात्र नहीं हैं।

◆ अधिसूचना के अनुसार पुरस्कार का कार्यकाल (Award Tenure)।

◆ स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (P.G. Syllabus) के कार्यकाल के आधार पर दो या तीन साल के लिए होता है, न कि

अध्ययन की विस्तारित अवधि (Not An Extended Period Of Study) के लिए।

◆ चयनित छात्रों को UGC Scholarship 2023 राशि का भुगतान DBT मोड के माध्यम से किया जाएगा।

◆ अगली कक्षा में पदोन्नत होने में विफल रहने वाले छात्रों की UGC Scholarship 2023 वापस ले ली जाएगी।

UGC Scholarship 2023 : आवेदन कैसे करें?

बताते चलें की आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को पहले राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल

(National Scholarship Portal- NSP) की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

उम्मीदवार जिस संस्थान में अध्ययन कर रहा है, वहां से Online Application को सत्यापित कराना अनिवार्य है।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.