Sunday, March 26, 2023

DRDO Scholarship 2023 : डीआरडीओ छात्राओं को दें रहा 1.86 लाख रुपये स्कॉलरशिप पाने का मौका, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

DRDO Girls Scholarship 2023 Apply : जो विद्यार्थी विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र (Science And

Technology Sector) में करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि DRDO की

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

तरफ से स्कॉलरशिप (DRDO Girls Scholarship 2023) प्रोग्राम की शुरुआत की गयी है।

UG और PG स्टूडेंट्स के लिए शुरू की गई योजना:

बताते चलें की इस छात्रवृति योजना (DRDO Girls Scholarship 2023) की शुरुआत स्नातक यानि UG

और स्नातकोत्तर यानि PG स्टूडेंट्स के लिए की गई है. जो स्टूडेंट्स इस DRDO Girls Scholarship 2023 के

यह भी पढ़े :  Business Idea : 90% सब्सिडी लेकर शुरू करें यह बिजनेस, होगी 2 लाख तक की कमाई, जानिए कैसे करें शुरुआत..!!

लिए इंटरेस्टेड हैं वे इस योजना के लिए अधिकृत वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।

स्कॉलरशिप के लिए ये होनी चाहिए पात्रता:

● स्नातक यानि UG प्रोग्राम के लिए:

बता दें जो कैंडिडेट इस DRDO Girls Scholarship 2023 के लिए Online Apply करना चाहते हैं उन्हें साल

2021-22 में BE/B.Tech/BSc Engineering का स्टूडेंट् होना चाहिए. प्रतिभागी को JEE Main परीक्षा में

उत्तीर्ण होना चाहिए और उनके पास जेईई मेन का वैलिड स्कोर कार्ड (JEE Main Score Card) होना चाहिए।

● स्नातकोत्तर यानि PG प्रोग्राम के लिए:

बताते चलें जो कैंडिडेट इस DRDO Girls Scholarship 2023 के लिए Online Apply करना

चाहते हैं उन कैंडिडेट को ME/MTech/MSc Engineering Courses का स्टूडेंट होना चाहिए. वहीं

उनके पास GATE परीक्षा का वैलिड स्कोर कार्ड (JEE Main Score Card) भी होना चाहिए।

यह भी पढ़े :  Bihar Teacher Naukri : बिहार में कैसे बनें सरकारी टीचर? कौन सी डिग्री-डिप्‍लोमा होने चाहिए? यहां पढ़ें संपूर्ण जानकारी

कितनी धनराशि दी जाएगी:

बता दें जो कैंडिडेट इस DRDO Girls Scholarship 2023 में चयनित होते हैं उन्हें इसकी धनराशि का पूरा

लाभ मिलेगा. स्टूडेंट्स को अधिकतम यानि Maximum चार वर्षों तक करीब 1 लाख 20 हजार रुपये की वार्षिक

धनराशि प्रदान की जाएगी. जबकि स्नातकोत्तर यानि PG स्टूडेंट्स को दो साल की पढ़ाई के अंतर्गत हर साल 1 लाख

86 हजार रूपए की धनराशि दी जाएगी। (DRDO Girls Scholarship 2023 Online Apply).

कैसे करें आवेदन?

● सबसे पहले कैंडिडेट को DRDO RAC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here

● इसके बाद विद्यार्थी को DRDO Girls Scholarship 2023 के लिए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना होगा।

● यहां मांगी गई जानकारी के अनुसार कैंडिडेट खुद को रजिस्टर (Register) कर सकते हैं।

● रजिस्ट्रेशन (Online Registration) के बाद स्टूडेंट की Email पर एक ID और Password आएगी।

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part- 1 Special Exam : इन 4 केंद्रों पर होगी स्नातक पार्ट- वन की स्पेशल परीक्षा, सेंटर लिस्ट जारी, यहां देखें आपका सेंटर कहां?

● उस ID और Password के माध्यम से लॉगिन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करेंः

● सभी व्यक्तिगत सूचना (Personal Details) इस ऑनलाइन फॉर्म में दें।

● Apply करने से पहले उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन के माध्यम से Instructions चेक कर लेना चाहिए।

● फॉर्म (Online Application Form) भरने के बाद सबमिट करें।

● आवेदन फॉर्म (Online Application Form) भरने के बाद प्रिंट आउट खुद के पास रखें।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.