Thursday, March 28, 2024
HomeBihar10वीं पास छात्र/छात्राओं को मिल रहा हैं 10000, आवेदन शुरू, यहां से...

10वीं पास छात्र/छात्राओं को मिल रहा हैं 10000, आवेदन शुरू, यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojna Scholarship 2020 : बिहार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत Bihar Board 10th की बोर्ड परीक्षा में जो विद्यार्थी 1st डिवीज़न से पास किये है

उन सभी छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार के तरफ से 10,000 रूपये और 2nd डिवीज़न से पास होने वाले सिर्फ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के सभी छात्र-छात्राओं को 8000 रूपये

प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुका हैं.

प्रोत्साहन योजना 2020 छात्रवृत्ति ऑनलाइन Form

Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojna का लाभ पाने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को ई कल्याण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर online आवेदन ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

स्टूडेंट्स इस 10th Scholarship के लिए सिर्फ Online Apply कर सकते है, बता दें कि अगर कोई छात्र ऑफलाइन आवेदन करता है तो उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

बिहार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2020 (Bihar Chief Minister Incentive Scheme 2020) के अंतर्गत लाभ पाने के लिए लाभार्थियों का अपना Bank Account होना चाहिए और वो Bank Account Aadhar Card से लिंक होना चाहिए.

इस Scholarship के तहत छात्र-छात्राओं को आवेदन करने के लिए स्कूलों के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा, आप नीचे दिए गए लिंक के मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

क्र.योजना का नामलाभुक छात्र/छात्रा की कोटिअहर्ताप्रोत्साहन राशि
1.मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनासामान्य वर्ग एवं पिछड़ा (BC-2) वर्ग की बालिकाप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता₹10,000/- (दस हजार)
2.मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनाउच्च जाति ( अल्पसंख्यक सहित) बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1,50,000/-(एक लाख पचास हजार) तक हो।₹10,000/- (दस हजार)
3.मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजनापिछड़ा वर्ग कोटि के बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1,50,000/-(एक लाख पचास हजार) तक हो।₹10,000/- (दस हजार)
4.मुख्यमंत्री अत्यन्त /पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजनाअत्यन्त पिछड़ा वर्ग कोटि के बालिका/बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता₹10,000/- (दस हजार)
5.मुख्यमंत्री अनु० जाति अनु० जनजाति मेधावृत्ति योजनाअनु० जाति एवं अनु० जनजाति कोटि के बालिका/बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता
_______________
द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता
₹10,000/- (दस हजार)

________
₹8,000/- (आठ हजार)

बिहार मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लाभ

आपको बता दे की 1st डिवीजन से पास होने वाले सभी जाती के लड़के एवं लड़कियों को 10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशी के रूप में दिया जाएगा.

और 2nd डिवीजन से पास होने वाले बच्चों में केवल ST/SC छात्र-छात्राओं को 8 हजार रुपये प्रोत्साहन राशी के रूप में दी जायेगी.

बता दे कि इस योजना के अंतर्गत सभी छात्र छात्राओं को वर्ष 2020 में 10th वी पास होना और छात्र-छात्राओं का अविवाहित होना अनिवार्य है.

बिहार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2020 छात्रवृत्ति आवेदन कैसे करे?

बिहार राज्य के सभी इच्छुक स्टूडेंट्स बिहार मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे के दिये बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे…

1. सबसे पहले ई – कल्याण के website पर पर जाए.

2. इसके होमपेज पर आपको तीन आप्शन दिखेगा. जिसमे से आपको “मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2020″ पर क्लिक करें

3. click करने के बाद आपसे जिला और कॉलेज पूछा जाएगा जिसे भर दें. भरने के बाद एक लिस्ट ओपन होगा, इस लिस्ट में आपको अपना नाम ढूंढना होगा.

4. इसके बाद आप Log.in पेज पर चले जाए. यहाँ आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ़ बिर्थ और टोटल मार्क्स पूछे जाएंगे.

5. इसके बाद आपको Bank Details पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा

6. इस फॉर्म में आपको सभी जानकारियों को जैसे Name, Father Name, Mother Name, Registration Number, Bank Account Number, Aadhar Number, IFSC Code भरने होंगे.

7. सबकुछ पुनः मिलान करने के उपरांत फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर Click कर दें, और इसका एक प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें.

Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojna के अंतर्गत 10,000 रुपए प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें

Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojna के अंतर्गत नाम लिस्ट में चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि, मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना (10th Passed) के लिए विद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन ही देना है. विद्यार्थियों को विद्यालय में किसी भी तरह की डॉक्यूमेंट या आवेदन देने की जरूरत नहीं है.

सर्वर पर अधिक लोड होने की वजह से अप्लाई लिंक ओपन नही हो सकता हैं, इसकेलिए परेशान होने की जरूरत नही हैं, जैसे ही लोड कम होगा आपलोग अप्लाई कर सकेंगे.

Important Date

Application Start 04-December-2020
Last DateAvailable Soon

Important Link

Apply OnlineLink 1 | Link 2
Application StatusClick Here
District wise listClick Here
Official WebsiteClick Here

Help Desk

  • Telephone Number – 0612-2215323
  • Mobile Number – 8292825106, 7004360147, 9570646070
  • Email – [email protected]

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.