Bihar Labour Card Scholarship 2023 : बिहार सरकार (Bihar Government) जनता के हित में कई
योजनाएं (Many Schemes In The Interest Of The Public) चला रही है। आपको बता इन्हीं योजनाओं
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
में एक योजना भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों के लिए भी है। अगर आप भी इससे जुड़े हैं तो बिहार श्रम विभाग (Bihar
Labor Department) में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लीजिए। इससे आपका श्रमिक कार्ड (Labour Card)
बन जाएगा। आपको बताते चलें की एक बार आपका Labour Card बन गया तो बिहार श्रम विभाग (Bihar
Labor Department) की ओर से मिलने वाली स्कॉलरशिप का लाभ आपके बच्चों को मिल सकता है।
Bihar Labour Card Scholarship 2023 : राशि
बता दें बिहार सरकार (Bihar Government) लेबर कार्ड धारकों को कई तरह की योजनाओं का लाभ देती है।
बिहार लेबर कार्ड धारकों के बच्चों को 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक की Scholarship दी जाती है।
Bihar Labour Card Scholarship 2023 के तहत मजदूरों के बच्चों को पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपये तक
की स्कॉलरशिप (Scholarship) दी जाती है। इसके लिए छात्र के माता-पिता (Parents) या दोनों में से किसी एक
के पास Bihar Labour Card होना चाहिए। इस योजना में रजिस्टर्ड श्रमिक को एक साल की सदस्यता मिलती है।
Bihar Labour Card Scholarship 2023 के लिए श्रमिक के पढ़ने वाले बच्चों के लिए शर्तें भी हैं।
आपको बता दें की इस योजना का लाभ एक श्रमिक के अधिकतम दो बच्चों को मिल सकता है।
Bihar Labour Card Scholarship 2023 : शर्त
बता दें की इस Bihar Labour Card Scholarship 2023 के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 80%
अथवा इससे अधिक अंक लाने पर 25 हजार रुपये मिलते हैं। जबकि 70% से 79.99% तक अंक प्राप्त करने पर 15
हजार रुपये और 60 से 69.99% अंक लाने पर 10 हजार रुपये दिए जाते हैं। अगर आपके माता-पिता (Parents) में
से किसी एक के पास Bihar Labour Card है और आप नंबर की शर्त को पूरा करते हैं तो बिहार सरकार के
श्रमिक कार्ड (Labor Card Of Bihar Govt.) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
Bihar Labour Card Scholarship 2023 : लाभ
बताते चलें अब बात करते हैं Bihar Labour Card की, जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह एक मजदूर कार्ड
है। इसे लेबर कार्ड / Bihar Labour Card के साथ-साथ श्रमिक कार्ड और मजदूर कार्ड भी कहा जाता है। यह कार्ड
उन लोगों के लिए बनाया जाता है जो प्रतिदिन मजदूरी करते हैं। जैसे राजमिस्त्री, कारपेंटर, लोहार, पेंटर, लेबर या
फिर किसी भी तरह का मजदूरी करने वाले लोग। (Bihar Labour Card Scholarship 2023 Apply).
Bihar Labour Card Scholarship 2023 : जरूरी दस्तावेज
● आवेदक विद्यार्थी का आधार कार्ड (Aadhaar Card Of The Applicant Student)
● माता – पिता या किसी एक का लेबर कार्ड (Labor Card Of Parents Or Any One)
● विद्यार्थी के नाम का बैंक खाता पासबुक (Bank A/C Passbook In The Name Of The Student)
● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
● आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
● राशन कार्ड (यदि हो तो) Ration Card (if any)
● चालू मोबाइल नंबर (Active Mobile Number)
● पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Passport Size Photograph)
Bihar Labour Card Scholarship 2023 : आवेदन प्रक्रिया
◆ आवेदन करने के लिए सबसे पहले लेबर कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here
◆ अब दिए गए Scheme Application लिंक पर क्लिक कर के Apply For Scheme के बटन पर क्लिक
करें और Labour Registration Number डालकर कर Show के बटन पर क्लिक करना होगा।
◆ अब आपके सामने लेबर कार्ड से संबंधित (Labour Card Details) सभी जानकारी दिखाई देगा।
◆ उसके बाद योजना (Bihar Labour Card Scholarship 2023) का चयन करे पर क्लिक करें।
◆ योजना (Bihar Labour Card Scholarship 2023) के बॉक्स से Cash Reward सलेक्ट करें।
◆ क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा।
◆ आवेदन फॉर्म (Online Application Form) को ध्यान से भरने के बाद आपको मांगे जाने वाले सभी
दस्तावेजों (All Required Documents) को स्कैन करके अपलोड करना होगा
◆ उसके बाद मैट्रिक अथवा इंटर का प्रमाण पत्र (10th & 12th Certificate) अपलोड करें।
◆ ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु Submit के बटन पर क्लिक करें।
◆ इन सभी चरणों का पालन करने के बाद आपका Registration Successful हो जाएगा।
◆ इस प्रकार बिहार राज्य के हमारे सभी लेबर कार्ड धारको के बच्चे इस स्कॉलरशिप (Bihar Labour Card
Scholarship 2023) हेतु आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।