PATNA: वर्ष 2020 में ‘BSEB 10Th Exam’ में प्रथम श्रेणी(First Division) से उर्त्तीण 30943 विधार्थियों को ‘मुख्यमंत्री विधार्थी प्रोत्साहन योजना’ के तहत राशि जल्द मिलेगी।
मंगलवार को शिक्षा विभाग(Education Department) की ओर से ‘मुख्यमंत्री विधार्थी प्रोत्साहन योजना’ के तहत 30 करोड़ 94 लाख 30 हजार रुपये जारी किए गए।
10-10 हजार रुपये दी जाती है प्रोत्साहन की राशि:
‘मुख्यमंत्री विधार्थी प्रोत्साहन योजना’ के तहत ‘BSEB 10Th Exam’ में प्रथम श्रेणी(First Division) से उर्त्तीण होने वाले वैसे विधार्थियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन की राशि दी जाती है।
जिनकी पारिवारिक आय सलाना 1.50 लाख तक हैं। बता दें कि ‘मुख्यमंत्री विधार्थी प्रोत्साहन योजना’ से सभी वर्ग के विधार्थी लाभन्वित होते है।
Scholarship से संबंधित यह न्यूज़ बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप Nearnews.in पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं।
ज्यादा बेहतर Experience के लिए आप इस न्यूज़ को Refresh करते रहें, ताकि सभी Update आपको तुरंत मिल सकें।
आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए Scholarship से संबंधित हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Nearnews.in पर….
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |