Friday, March 29, 2024
HomeBiharबिहार में नौ लाख छात्र-छात्राओं के बीच बंटेंगे 3 हजार करोड़ रुपये,...

बिहार में नौ लाख छात्र-छात्राओं के बीच बंटेंगे 3 हजार करोड़ रुपये, यहां जानिए किनको मिलेगा लाभ

Bihar Post Matric Scholarship 2021 : बिहार (Bihar) के करीब नौ लाख छात्र-छात्राओं को जल्‍द ही Good News मिलने वाली है।

छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में राशि जल्द:

बिहार सरकार(Government of Bihar) इन छात्र-छात्राओं के Bank Account में मोटी राशि ट्रांसफर(Transfer) करने की तैयारी में जुट गई है।

आपको बताते चलें की यह पैसा Bihar Post Matric Scholarship का है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

अगर आप भी इस Bihar Post Matric Scholarship के लिए योग्‍य हैं तो अपने Bank Passbook को चेक करते रहिए।

पिछले तीन सालों से नहीं हो सका स्कालरशिप का वितरण:

बता दें की राज्‍य में पिछले तीन सालों से Bihar Post Matric Scholarship का वितरण नहीं हो सका है।

हालांकि, तीन वर्षों से Post Matric Scholarship से वंचित तकरीबन नौ लाख छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति की राशि बंटने का रास्ता साफ हो गया।

वित्‍त विभाग से प्रस्‍ताव को मिली मंजूरी:

वित्त विभाग(Finance Department) की सहमति मिलने के बाद Bihar Post Matric Scholarship के तहत करीब 3 हजार करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि बांटने की तैयारी शुरू हो गयी है।

इसके लिए BC वर्ग एवं EBC वर्ग कल्याण विभाग द्वारा 3 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव वित्त विभाग(Finance Department) को भेजा गया था जहां से प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गयी है।

इतने विद्यार्थियों ने किया आवेदन:

सूत्रों के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 1 लाख 83 हजार 193 एवं वित्त वर्ष 2021-22 के लिए तीन लाख 23 हजार 366,

इसके अलावा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 3 लाख 51 हजार 844 विद्यार्थियों के Online आवेदन आए हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.