Thursday, March 28, 2024
HomeNewsBig_Breaking : बिहार में 1.90 करोड़ छात्रों को पोशाक और छात्रवृत्ति के...

Big_Breaking : बिहार में 1.90 करोड़ छात्रों को पोशाक और छात्रवृत्ति के लिए बैंक अकाउंट में 209 करोड़ जारी, जानिए कैसे चेक करें पेमेंट स्टेटस?

Bihar Dress and Scholarship 2022 : बिहार के सरकारी व सरकार संपोषित Schools में पढ़ने वाले

तकरीबन 1.90 करोड़ Students को विभिन्न लाभुक योजनाओं की नलाभुक राशि उनके Bank Account में

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

भेजने की तैयारी अंतिम चरण (Last Stage) में है। इसके तहत माध्यमिक कक्षा के छात्र-छात्राओं को उनके

Bank Account में भेजने के लिए 2200 करोड़ की राशि कोषागार से विमुक्त कर दी गई है।

करीब 209 करोड़ की स्वीकृत व विमुक्ति का आदेश जारी:

बताते चलें की बुधवार को प्रारंभिक कक्षा के बच्चों को प्रोत्साहन योजना का लाभ देने के लिए करीब 209 करोड़

की स्वीकृत व विमुक्ति का आदेश जारी (Approval And Release Order Issued) किया गया। इस राशि से 60

लाख 67 हजार 677छात्र-छात्राओं को पोशाक व छात्रवृत्ति (Bihar Dress and Scholarship 2022) दी जाएगी।

43.92 लाख को मिलेंगे पोशाक के पैसे:

बताते चलें की शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों के

पोशाक तथा अन्य शैक्षणिक सामग्री के क्रय के लिए 96 करोड़ 67 लाख 75300 रुपए विमुक्त किया है।

वर्तमान वित्तीय वर्ष में 75% उपस्थिति के आधार पर यह राशि छात्र-छात्राओं (Students) को दी जाएगी।

सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों के 43 लाख 79 हजार 280 जबकि गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों के 13

हजार 242 विद्यार्थियों पोशाक (Dress) की राशि दी जानी है। पोशाक के लिए कक्षा 1 एवं 2 की छात्राओं को

600, 3 से 5 तक की छात्राओं को 700, 6 से 8 तक की छात्राओं को 1000 रुपए दिए जाते हैं।

16.75 लाख बच्चों को दी जाएगी छात्रवृत्ति:

आज बता दें की मौजूदा वित्तीय वर्ष में प्रारंभिक विद्यालयों के वैसे छात्र जिनकी पारिवारिक आय 1.5 लाख सालाना है

एवं General Category की छात्राओं को 75% हाजिरी के आधार पर Scholarship की राशि दी जाएगी। 16

लाख 75 हजार 155 ऐसे विद्यार्थियों के लिए विभाग (Bihar Education Department) ने 174 करोड़ 99

लाख 98 हजार 850 रुपये जारी किये हैं। पहली से चौथी कक्षा तक के विद्यार्थियों 600, 5 व 6 के छात्र-छात्राओं

को 1200, जबकि कक्षा 7 एवं 8 में के छात्र-छात्राओं के Bank Account में 1800 रुपए भेजे जाएंगे।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.