PATNA: वित्तीय वर्ष 2020-21 में “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत “मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना” के लिए शिक्षा विभाग (Education Department) ने 40 करोड़ के सहायक अनुदान स्वीकृति देते हुए राशि विमुक्त कर दी है।
इस राशि से स्नातक उत्तीर्ण (Graduation Pass) 16 हजार छात्राओं को 25-25 हजार की राशि जल्द दी जाएगी।
शिक्षा विभाग (Education Department) ने अपने आदेश में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए स्नातक उत्तीर्ण (Graduation Pass) करने वाली बालिकाओं की “मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना” के लिए बजट में 200 करोड़ का उपबंध उपलब्ध है।
इसमें से प्रथम किस्त (First Installment) के रूप में 26 करोड़ की प्रथम किस्त (First Installment) दी जा चुकी है। अब 40 करोड़ विमुक्त किए गए हैं।
बता दें कि राशि HDFC की बोरिंग रोड शाखा में जमा होगी, जहां से लाभुकों के बैंक खाते में PFMS के माध्यम से सीधे भेजी जाएगी।
इस योजना का कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी उच्च शिक्षा निदेशालय (Directorate of Higher Education) की होगी।
Scholarship से संबंधित यह न्यूज़ बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप Nearnews.in पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं।
ज्यादा बेहतर Experience के लिए आप इस न्यूज़ को Refresh करते रहें, ताकि सभी Update आपको तुरंत मिल सकें।
आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए Scholarship से संबंधित हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Nearnews.in पर….
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here