Scholarship Scheme : केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा हर साल आर्थिक रूप से कमजोर
स्टूडेंट्स (Students) को आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति यानी Scholarship दी जाती है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
इस छात्रवृत्ति योजना का नाम है Central Sector Scheme of Scholarship- CSS). इस स्कॉलरशिप
के तहत 82 हजार से ज्यादा Students को आर्थिक फायदा दिया जाता है।
बस होनी चाहिए ये पात्रता:
आपको बता दें की इन सभी Central Sector Scheme of Scholarship- CSS को CBSE और
ICSE के शेयर को अलग करने के बाद संबंधित राज्य में 18-25 वर्ष आयु वर्ग की आबादी के आधार पर राज्य
शिक्षा बोर्ड (State Education Board) में बांटा जाता है। 12वीं यानि इंटर के बाद आप भी इस Central
Sector Scheme of Scholarship- CSS का फायदा उठाना चाहते हैं तो जानिए कुछ जरूरी चीजें.
Central Sector Scheme of Scholarship- CSS के लिए योग्यता इस स्कॉलरशिप के लिए Online Apply
करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य योग्यता निर्धारित (Prescribed Essential Qualifications) की गई है.
अगर आप Central Sector Scheme of Scholarship में फिट बैठते हैं तो जल्द अप्लाई करें
● छात्र का SEB/CBSE/ICSE बोर्ड से 12वीं यानि इंटर पास होना अनिवार्य है।
● 12वीं यानि इंटर बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य(80% Marks Mandatory) हैं।
● उम्मीदवारों को AICTE, UGC, MCI, DCI या अन्य नियामक निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों/
विश्वविद्यालयों से UG/ PG/ व्यावसायिक अध्ययन के नियमित पाठ्यक्रम का पालन करना चाहिए।
● स्टूडेंट की पारिवारिक आय(Family Income) 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
● जो स्टूडेंट पहले ही केंद्र या राज्य सरकार द्वारा दी जा रही किसी अन्य Scholarship का फायदा उठा रहे हैं, वह
इस Central Sector Scheme of Scholarship- CSS के लिए Online Apply नहीं कर सकते हैं।
Central Sector Scheme of Scholarship के फायदे:
● इस Central Sector Scheme of Scholarship- CSS के तहत स्टूडेंट को स्नातक की
पढ़ाई करने के लिए हर साल ₹10000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि 3 सालों तक दी जाती है।
● 12वीं यानि इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद जो स्टूडेंट्स 5 साल का स्नातक कोर्स(5 Years Undergraduate-
UG Course) कर रहे हैं, उन्हें हर साल ₹20000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
● B.Tech, B.Engg जैसे कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को यह Scholarship पढ़ाई पूरी होने तक दी जाएगी।
● स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इस Central Sector Scheme of Scholarship- CSS के तहत
Post Graduation- PG करने की पढ़ाई के लिए 20 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
कैसे करें Online Apply?
● इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हेतु National Scholarship Portal पर जाएं। Click Here
● Scholarship Application के सेक्शन पर क्लिक करें. आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा.
● इस पेज पर Name, Father’s Name, School Name, Roll Number, Mobile Number, E-mail ID जैसी डिटेल्स एंटर करें।
● इसके बाद Verification के लिए Mobile पर एक One Time Password- OTP आएगा।
● फिर Submit बटन पर क्लिक कर Online Application Form जमा कर दें।
● इस स्कॉलरशिप के लिए Online Apply की लास्ट डेट 31 October, 2022 है।
Online Apply – Click Here
NSP Cut Off List – Click Here
Guidelines – Click Here