Friday, March 29, 2024
HomeBiharइंटर पास लड़कियों को 25 हजार और स्नातक पास को 50 हजार...

इंटर पास लड़कियों को 25 हजार और स्नातक पास को 50 हजार मिलेगा प्रोत्साहन की राशि, यहां से करे ऑनलाइन आवेदन

स्कॉलरशिप: “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन की राशि अब दोगुनी कर दी गई है।

शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से इंटर उत्तीर्ण (12th Inter Pass) करने वाली अविवाहित लड़कियों (Unmarried Girls) को अब 10,000/- के बदले 25,000/- रुपये मिलेगी।

जबकि, स्नातक उत्तीर्ण (Graduation Pass) करने वाली लड़कियों को अब 25,000/- के बदले 50,000/- रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

1 अप्रैल 2021 से मिल सकेगा इस योजना का लाभ:

अब सरकार ने इंटर उर्त्तीण (12th Inter Pass) के लिए लगभग साढ़े तीन लाख और स्नातक उर्त्तीण (Graduation Pass) के लिए 80 हजार अविवाहित कन्याओं को

“Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” के तहत प्रोत्साहन की राशि देने का बजटीय प्रावधान दिया है इसका लाभ एक अप्रैल 2021 से मिल सकेगा।

इस “Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana” का फॉर्म भरने के लिए ‘Registration’ अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण तथ्य:

1. बिहार का स्थायी निवासी होना अनिवार्य हैं।

2. अगर आपके कॉलेज का नाम सूची में नहीं है तो आप अपने  ‘University’ के Register से संपर्क करके उसका नाम जोड़ने का आग्रह कर सकते हैं।

3. एक छात्रा द्वारा केवल एक ‘Application Form’ ही भरा जाएगा।

4. इस योजना के अंतर्गत आवेदन भरने के दौरान ‘Application Form’ को ‘Draft’ में भी ‘Save’ किया जा सकता है।

5. ‘Application Form’ के प्रारूप को भी प्रिंट किया जा सकता है।

6. ‘Application Form’ को अंतिम रूप से ‘Submit’ करने से पहले अपनी प्रविष्टियां पुनः जांच कर लें।

7. ‘Application Form’ को अंतिम रूप से ‘Submit’ करने के बाद ‘Application Form’ में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

8. अंतिम रूप से ‘Submit’ आवेदन पर विचार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे:

1. e-Kalyan पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. नीचे दिए Scholarship पर क्लिक करें.

2. उसके बाद आपके सामने नया ‘Home Page‘ खुलकर आएगा।

3. ‘Home Page’ पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना- “मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना 2020 के लिए आवेदन करें (LINK-1)” या

फिर “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना-मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना 2020” के लिए आवेदन करें (LINK-2) के लिंक पर क्लिक करें।

4. इन दोनों में से किसी भी एक ‘LINK’ पर क्लिक कर सकते हैं।

5. अब आपको ‘Click here to Apply‘ के लिंक पर क्लिक करना होगा।

6. इसके बाद आपको अपना ‘Registration No.’, ‘Total Obtained Marks’ तथा ‘Captcha’ दर्ज करना होगा।

7. इसके बाद आपके सामने ‘Application Form’ खुलकर आएगा।

8. इस ‘Application Form’ में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें।

9. इसके बाद सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा। अब ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यह दस्तावेज जरूरी हैं:

1. आधार कार्ड

2. बैंक खाता पासबुक

3. इंटर की मार्कशीट

4. स्नातक की मार्कशीट

5. मोबाइल नंबर

6. पासपोर्ट साइज फोटो

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.