Post Office Scheme : अगर आप Post Office की स्कीम (Scheme) में निवेश (Investment) करना
चाहते हैं तो आप कई Scheme है जिसमें पैसा लगा सकते हैं, लेकिन अगर 5 साल वाली Scheme में
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
एकमुश्त निवेश करना चाहते हैं तो Post Office National Saving- Time Deposit या National
Savings Certificate Scheme का भी चुनाव (Choose) कर सकते अब इन दोनों में से कौन सी
Scheme बेहतर है, इसे हम यहां समझ (Understanding) सकते हैं।
कितने में ओपन हो जाते हैं अकाउंट:
बताते चलें की Post Office National Saving Time Deposit और National Savings Scheme A/C
दोनों ही 1000 रुपये में खुल जाता है और इसमें 100 के मल्टीपल में चाहें जितने भी पैसे निवेश कर सकते हैं। दोनों
ही Post Office Scheme में सिंगल से लेकर तीन लोग मिलकर भी Joint Account ओपन करा सकते हैं।
वहीं National Saving Time Deposit Account नाबालिग के नाम पर गार्जियन अकाउंट खोल सकते हैं।
जबकि, 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने नाम पर भी यह अकाउंट चला सकता है।
किसमें कितना मिलता है ब्याजः
ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, Post Office National Saving Time Deposit Scheme 5 साल
के लिए ब्याज दर फिलहाल 6.7% सालाना है, जबकि 05 साल वाली National Saving Time Deposit
Scheme में भी 6.8% सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर लागू है लेकिन यह Maturity पर दिया जाता है।
Tax छूट का भी फायदा:
बता दें National Savings Certificate Scheme में निवेश पर आप इनकम टैक्स (Income Tax) छूट का भी
फायदा ले सकते हैं। वहीं 5 साल के Time Deposit में भी Investment के तहत Income Tax Act, 1961 की
धारा 80Cका बेनिफिट ले सकते हैं। वहीं Post Office National Saving Time Deposit Scheme में आप चाहें जितना भी अकाउंट खोल सकते हैं।