Modi Government Scheme 2023 : केंद्र सरकार यानि Central Government की ओर से कई स्कीम
चलाई जा रही है. इन योजनाओं के जरिए केंद्र सरकार यानि Central Government लोगों को अलग-अलग
प्रकार के फायदे मुहैया करवा रही हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भी है। बता दें इस
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
योजना के जरिए लोगों को इंश्योरेंस कवरेज की पेशकश की जाती है. Pradhan Mantri Suraksha Bima
Yojana एक साल की दुर्घटना बीमा योजना है जो दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता (Death Or Disability)
के लिए कवरेज की पेशकश करता है और साल-दर-साल नवीकरणीय (Renewable From Year To Year) है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023 : क्या है?
बताते चलें की Pradhan Mantri Suraksha Bima
Yojana 2023 के तहत बचत बैंक (Saving Account) या डाकघर खाता (Post Office Account) रखने वाले
18-70 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्ति इस Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2023 में
रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बताते चलें इस योजना के तहत मृत्यु या विकलांगता की स्थिति (Death Or Disability)
में 2 लाख रुपये का कवरेज दिया जाता है. वहीं आंशिक विकलांगता (Partial Disability) के मामले में 1 लाख
रुपये का कवरेज दिया जाता है. वहीं इस Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana में रजिस्ट्रेशन के
लिए आधार कार्ड, बैंक खाते के साथ प्राथमिक केवाईसी (Primary KYC) होगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023 : प्रीमियम
इस Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2023 के तहत प्रीमियम भी देना होता है. इस योजना के
तहत खाताधारक (Account Holders) के बैंक खाते से ‘Auto-debit’ सुविधा के माध्यम से एक किस्त में 20
प्रति वर्ष की कटौती की जाएगी. यह Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2023 सार्वजनिक क्षेत्र की
सामान्य बीमा कंपनियों या किसी अन्य सामान्य बीमा कंपनी के जरिए पेश की जा रही है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023 : ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?
◆ ग्राहक PMSBY का विकल्प चुनने के लिए बैंकों या बीमा कंपनियों में से किसी एक से संपर्क कर सकते हैं।
◆ अधिकांश प्रतिष्ठित बैंक ग्राहकों को Internet Banking के माध्यम से पॉलिसी लेने की अनुमति देते हैं।
◆ ग्राहक को Internet Banking खाते में Login करना होगा और योजना के लिए Register करना होगा।