Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी (Good News) है. अब
आपके पास पूरे 50 लाख रुपये पाने का मौका है. जी हां… Government की तरफ से Customers को कई तरह
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
की सुविधाएं दी जा रही हैं। आज आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे पूरे ₹50 लाख पा सकते हैं-
क्या है योजना का नाम?
आपको बताते चलें की पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance) है।
आप इस योजना में निवेश कर पैसा दोगुना (Double The Money By Investing) कर सकते हैं और यह
सबसे पुरानी सरकारी बीमा योजना है. आइए आपको बताते हैं कि आप इसमें कैसे Apply कर सकते है-
50 लाख रुपये तक की सुविधा:
आपको बता दें इस डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance) में पॉलिसीधारक को 50 लाख तक की
सुविधा मिलती है. इसमें 19 साल से 55 साल तक की आयु के लोग निवेश (Investment) कर सकते हैं. इसमें
आपको Bonus भी मिलता है. साथ ही न्यूनतम यानि Minimum 20,000 रुपये और अधिकतम 50 लाख
रुपये सम एश्योर्ड का फायदा मिलता है. अगर इस डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance) स्कीम के बीच
में पॉलिसीधारक (Policy Holders) की मृत्यु हो जाती है तो सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाता है।
मिलती है लोन की सुविधा:
आज बता दें इसमें अगर Policy Holders लगातार 4 साल तक Policy रखता है तो पॉलिसीधारक को लोन की
सुविधा भी दी जाती है. अगर आप Policy को बंद करना चाहते हैं तो 3 साल बाद करवा सकते हैं, लेकिन अगर आप
5 साल से पहले बंद कर देते हैं तो आपको बोनस का लाभ नहीं मिलेगा। (Bonus Will Not Be Available).
कौन ले सकता है लाभ?
आपको बता दें की इस डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance) पॉलिसी का लाभ 80 साल की आयु में
मिलता है क्योंकि Assured Amount Insurance की सुविधा आपको 80 साल में ही मिलती है।
जानें कैसे करें आवेदन?
बता दें की आप लाइफ इंश्योरेंस के लिए इस Direct Link पर क्लिक कर Online Apply कर सकते हैं।
अगर इसी बीज मे पॉलिसीहोल्डर की मौत (Death) के बाद सारा पैसा नॉमिनी (Nominee) को दिया जाएगा।