PM Modi investment in NSC : अगर आप भी छोटे निवेश (Small Investment) कर Bumper Profit
कमाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) आपके लिए बेहतर विकल्प (Better Option) है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
PM मोदी ने भी किया है इस स्कीम में निवेश:
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री (Prime Minister) भी Post Office Schemes में निवेश करते हैं. प्रधानमंत्री
यानि PM नरेंद्र मोदी ने Life Insurance और National Savings Certificate- NSC में बड़ा
निवेश किया है. आंकड़ों के मुताबिक, June, 2020 में उन्होंने National Savings Certificate- NSC में 8
लाख 43 हजार 124 रुपए का निवेश (Investment) किया था. Life Insurance के लिए उन्होंने 1 लाख 50
हजार 957 रुपए का Premium जमा किया था. आइए जानते हैं इस NSC स्कीम के बारे में…
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC):
बताते चलें की अगर ज़ीरो रिस्क पर Investment करना चाहते हैं तो आपको Post Office में निवेश करना
चाहिए. सुरक्षित और सरकारी स्कीम (Secure and Government Scheme) में लगाना चाहते हैं तो
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) में निवेश कर सकते हैं।
ये सुरक्षित निवेश (Secure Investment) है क्योंकि ये पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम (Post Office
Small Saving Scheme) का ही हिस्सा है और खुद देश के प्रधानमंत्री इसमें निवेश करते है।
ऐसे करें निवेश?
National Savings Certificate- NSC में पांच साल का Minimum Lock-in Period होता है. इसका
मतलब है कि निवेश के 05 साल बाद ही आप इसे निकाल सकेंगे. NSC में तीन तरीके से निवेश किया जा सकता है।
◆ सिंगल टाइप (Single Type NSC):
बता दें की इस तरह के Single Type NSC में आप खुद के लिए या किसी नाबालिग के लिए Invest कर सकते हैं।
◆ ज्वाइंट ए टाइप (Joint A Type):
आपको बता दें की इस तरह (Joint A Type) के सर्टिफिकेट (Certificate) को कोई दो लोग एक साथ
मिलकर ले सकते हैं यानी दो लोग एक साथ मिलकर निवेश (Investment) कर सकते हैं।
◆ ज्वाइंट बी टाइप (Joint B Type):
बताते चलें की इस ज्वाइंट बी टाइप (Joint B Type) में निवेश (Investment) तो दो लोग करते हैं लेकिन
मेच्योरिटी (Maturity) पर पैसे सिर्फ किसी एक निवेशक यानि Investor को दिए जाते हैं।
कितना कर सकते हैं निवेश?
बताते चलें की Post Office के इस National Savings Certificate- NSC में अभी 6.8% का
ब्याज दर है. इस National Savings Certificate- NSC में आप कम से कम ₹1,000 निवेश कर सकते हैं
और 100 के मल्टीपल में पैसे Invest कर सकते हैं. हालांकि इसमें निवेश की कोई Maximum Limit नहीं है।
Income Tax में भी मिलेगा छूट:
अगर आप भी National Savings Certificate- NSC में निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स की धारा
80C (Section 80C of Income Tax) के तहत हर साल 1.5 लाख रुपये तक के Investment कर टैक्स में
छूट भी मिलेगा. टैक्सेबल इनकम (Taxable Income) होने पर कुल Income में से राशि काट ली जाती है।