E Shram Card Bhatta 2023 : स्वागत है आपका एक और बेहतरीन पोस्ट में अगर आप उत्तर प्रदेश यानि
U.P. के निवासी हैं साथ ही साथ आपके पास उत्तर प्रदेश सरकार (U.P. Government) के द्वारा जारी किया गया
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
E Shram Card मौजूद है। तो आप सभी श्रमिकों के सतत और सर्वांगीण विकास को समर्पित करते हुए इस
E Shram Card Bhatta 2023 पोस्ट के द्वारा आज हम आपको E Shram Card Bhatta 2023 के बारे में
विस्तार पूर्वक जानकारी (Detailed Information) देने की पूरी कोशिश करेंगे।
E Shram Card Bhatta 2023 : विशेषताएं और लाभ
आप किस तरीके से इस E Shram Card Bhatta 2023 के लिए Offline Apply कर सकते हैं उससे पहले
हम आपको इस योजना (E Shram Card Bhatta 2023) के लाभ के बारे में बताएंगे साथ ही साथ आपको
विशेषताओं (E Shram Card Bhatta 2023 Features) के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
● E Shram Card Bhatta 2023 के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का श्रमिक होना आवश्यक है।
● इस E Shram Card Bhatta 2023 से केवल उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को ही लाभ दिया जाएगा।
● इस E Shram Card Bhatta 2023 से सभी योग्य श्रमिकों को लाभ प्रदान किया जाएगा, ताकि उनका
सामाजिक और आर्थिक विकास (Social And Economic Development) हो सके।
● सभी श्रमिकों को नियमित रूप से रोजगार (Regular Employment Of Workers) प्रदान किया जाएगा।
● बताते चलें की इस योजना (E Shram Card Bhatta 2023) के अंतर्गत जो भी श्रमिक पात्र हैं उन्हें
सामाजिक सुरक्षा की गारंटी (Social Security Guarantee) भी दी जाएगी।
● अंत में इस योजना (E Shram Card Bhatta 2023) की मदद से उत्तर प्रदेश सरकार यानि U.P.
Government के द्वारा सभी श्रमिकों के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जाएगा।
E Shram Card Bhatta 2023 : जरूरी योग्यता
उत्तर प्रदेश सरकार यानि U.P. Government के द्वारा इस भत्ता योजना (E Shram Card Bhatta 2023) का
फायदा उठाने के लिए कुछ जरूरी योग्यता निर्धारित की गई है अगर आप उन योग्यताओं को पूरा करते हैं तभी इस
योजना (E Shram Card Bhatta 2023) के लिए Offline Apply कर सकते हैं।
वहीं U.P. सरकार के द्वारा ई श्रम कार्ड भत्ता 2023 के लिए निर्धारित योग्यता ओं के बारे में नीचे बताया है।
● उत्तर प्रदेश सरकार यानि U.P. Government की इस योजना (E Shram Card Bhatta 2023) के तहत
भत्ता प्राप्त करने के लिए सभी श्रमिक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले होने चाहिए।
● जो भी श्रमिक इस Scheme का लाभ लेना चाहता है उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी अनिवार्य है।
● परिवार के किसी भी सदस्य के पास सरकारी नौकरी यानि Government Jobs नहीं होनी चाहिए।
● परिवार का कोई भी सदस्य ITR यानि Income Tax Return का भुगतान नहीं करता हो।
● श्रमिकों का Aadhaar Card चालू Mobile Number से लिंक होना चाहिए।
● बताते चलें की इस योजना (E Shram Card Bhatta 2023) का लाभ लेने वाले श्रमिक के पास एक चालू
Bank A/C होना चाहिए जिसमें Mobile Number और आधार कार्ड (Aadhaar Card) लिंक होने जरूरी है।
E Shram Card Bhatta 2023 : जरूरी दस्तावेज
बता दें इस E Shram Card Bhatta 2023 में Offline Apply करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों
(Required Documents) का होना जरूरी है नीचे उन जरूरी दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताया है।
● आधार कार्ड (Aadhaar Card)
● बैंक खाता पासबुक (Bank Account Passbook)
● चालू मोबाइल नंबर (Active Mobile Number)
● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
E Shram Card Bhatta 2023 : आवेदन कैसे करें
उत्तर प्रदेश (U.P.) के ऐसे सभी श्रमिक जो ई श्रम कार्ड रखते हैं वह इस योजना (E Shram Card Bhatta
2023) का लाभ उठाने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप फॉलो करके Offline Apply कर सकते हैं।
● E Shram Card Bhatta 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के श्रम एवं
रोजगार विभाग के कार्यालय (Office of Labor and Employment Department) में जाना होगा।
● विभागीय कार्यालय (Office of Labor and Employment Department) में पहुंचने के बाद
आपको इस योजना के तहत भत्ता प्राप्त करने के लिए Application Form भरना पड़ेगा।
● अब आप सभी मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेजों को स्व सत्यापित (Self Attested Required Documents)
पर करने के बाद आवेदन पत्र (Offline Application Form) के साथ संलग्न करेंगे।
● अंत में आपको अपने आवेदन फॉर्म (Offline Application Form) और जरूरी दस्तावेजों
(Required Documents) को संबंधित विभाग में संबंधित काउंटर पर जमा करके रसीद प्राप्त कर लेनी है।
● इस तरह आप बहुत बहुत आसानी से अपने जिले के श्रम एवं रोजगार विभाग के कार्यालय में जाकर E Shram
Card Bhatta 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं और योग्य पाए जाने पर भत्ता प्राप्त भी कर सकते हैं।
Follow on Google | Click on Star |