Friday, March 29, 2024
HomeNewsNCERT Fellowship 2023 : स्टूडेंट्स को 3 साल तक हर महीने मिलेंगे...

NCERT Fellowship 2023 : स्टूडेंट्स को 3 साल तक हर महीने मिलेंगे 25 हजार, जानिए पात्रता, दस्तावेज और आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया…

NCERT Doctoral Fellowship 2022-23 : भारत में शिक्षा (Education) प्राप्त करने के लिए कई तरह की

Scholarship / Fellowship दी जाती हैं. इससे स्टूडेंट्स को एक बेहतर एजुकेशन पाने में मदद मिलती है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

बहुत मददगार साबित होती है ये स्कॉलरशिप या फेलोशिप;

आपको बता दें की ये Scholarship या Fellowship उन लोगों के लिए बहुत मददगार साबित (Proved Very

Helpful) होती हैं जो आर्थिक तंगी की वजह से अपनी पढ़ाई (Due To Financial Constraints, His

Studies) बीच में ही छोड़ देते हैं या फिर एडमिशन प्रक्रिया में ही शामिल नहीं होते हैं।

NCERT Doctoral Fellowship क्या है?

खास बात यह है कि कक्षा 1 के Students से लेकर Doctoral लेवल की पढ़ाई करने के वाले स्टूडेंट्स के लिए

भी Scholarship या Fellowship स्कीम हैं. ऐसी ही एक फेलोशिप है जो हर साल NCERT Doctoral

Fellowship के नाम से दी जाती है. इसमें 10 फेलोशिप सबसे ज्यादा Eligible कैंडिडेट्स को दी जाती हैं।

इस Fellowship में NET पास और जिसने नेट नहीं दिया हो दोनों तरह के स्टूडेंट्स को फेलोशिप ऑफर की जाती है

बस फर्क इतना होता है दोनों की Fellowship राशि में थोड़ा अंतर (Little Difference) देखने को मिलता है।

हालांकि P.Hd. के लिए रजिस्टर उम्मीदवार और Registration करने की तैयारी कर रहे कैंडिड्सटेस

फिलहाल इस NCERT Doctoral Fellowship 2022-23 के लिए अभी Apply नहीं कर सकते हैं. इस

फेलोशिप में अप्लाई करने की लास्ट डेट 23 Dec., 2022 थी. जिसके कारण अब Registration बंद हो चुके हैं।

NCERT Doctoral Fellowship : एलिजिबिलिटी

● कैंडिडेट्स के Graduation और PG दोनों में ही कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए।

● NCERT Doctoral Fellowship के लिए कैंडिडेट्स की आयु 35 साल से कम होना जरूरी है।

● NCERT Doctoral Fellowship के लिए कैंडिडेट्स का मान्या प्राप्त संस्थान (Recognized Institute) में

P.Hd. डिग्री में नाम Enroll होना चाहिए या फिर P.Hd. कोर्स में Registration करने वाला हो.

● 10 फेलोशिप में से 4 फैलोशिप State Education Institute के लिए रिजर्व होती है। जैसे- भोपाल, अजमेर, मैसूर और भुवनेश्वर

NCERT Doctoral Fellowship का लाभ:

● इस फेलोशिप के जरिये P.Hd. करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स Financial Support दिया जाता है।

ये सहायता NET Pass करने वाले स्टूडेंट्स और NET न पास करने वाले दोनों ही Students के लिए उपलब्ध है।

● बताते चलें की जिस स्टूडेंट ने नेट पास किया है उसे इस फेलोशिप (NCERT Doctoral Fellowship) के जरिये

3 साल तक हर महीना 25,000 रुपये दिए जायेगे। जिस स्टूडेंट ने नेट नहीं दिया है उसे 3 साल की फेलोशिप

के दौरान हर महीना 23 हजार रुपये की राशि ₹NCERT Doctoral Fellowship) दी जायेगी

● P.Hd. कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को 10 हजार रुपये का Annual Emergency Treatment भी दिया जाएगा

और इंटरव्यू-सेमिनार (Interview-Seminar) आदि में शामिल होने के लिए ट्रेन के स्लीपर के कम दूरी वाले स्थानों

का किराए का भुगतान भी इस फेलोशिप (NCERT Doctoral Fellowship) में शामिल होगा।

NCERT Doctoral Fellowship के लिए डाक्यूमेंट्स:

● कैंडिडेट का CV (जिसमें पिछले 5 सालों में उनके द्वारा किए गए Research Work की डिटेल्स हो.

● रिसर्च प्रोपोजल पर करीब 1500 शब्दों का एक Concept Paper होना जरूरी है।

● Research के तर्क का उद्देश्य

● वैचारिक फ्रेमवर्क

● प्रोपोसड मेथड

● Research का संभावित योगदान

● Marksheet, P.Hd. के रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट

NCERT Doctoral Fellowship : आवेदन प्रक्रिया

● NCERT Doctoral Fellowship के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स कों को ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here

● ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए NCERT Doctoral Fellowship के लिंक पर क्लिक करना होगा।

● लिकं पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट्स के सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

● नए पेज पर कैंडिडेट्स को NCERT Doctoral Fellowship से जुड़ी जानकारी मिलेगी।

● वहां नीचे अप्लाई का बटन देखने को मिलेगा।

● दिए गए ‘Online Apply’ बटन पर क्लिक करें, और अपना रजिस्ट्रेशन करें।

● रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट्स को डायरेक्ट फेलोशिप के लिए आवेदन साइट पर पहुंच जाएंगे।

● यहां कैंडिडेट्स को Online Application Form में मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी।

● इसके बाद अपने Required Documents अपलोड करने होंगे।

● उसके बाद Final Submit से पहले भरी हुई डिटेल्स एक बार अच्छी तरह से चेक कर लें।

● सारी जानकारी चेक करने के बाद अपना फॉर्म Submit कर दें, साथ ही फॉर्म का प्रिंट भी निकाल लें।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.