Seekho Aur Kamao Yojana 2023 : भारत सरकार यानि Government Of India अपने नागरिकों के लिए
रोजगार प्रदान करने के कई प्रयास (Attempt) करती है और कई योजनाओं के जरिए अपने नागरिकों को रोजगार
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
के अवसर भी प्रदान किए जाते हैं. केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा Seekho Aur Kamao Yojana
की शुरुआत की गई है. इस योजना (Seekho Aur Kamao Yojana 2023) के माध्यम से नागरिकों के
कौशल का विकास किया जाएगा और उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
इस Seekho Aur Kamao Yojana 2023 के अंतर्गत अल्पसंख्यक क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को प्राथमिकता
दी जाएगी. रोजगार की बढ़ती हुई समस्या को देखकर Central Govt. ने इस योजना की शुरुआत की है।
Seekho Aur Kamao Yojana 2023 : क्या है?
आपको बता दें इस Seekho Aur Kamao Yojana 2023 के अंतर्गत केंद्र सरकार नागरिकों को रोजगार के
अवसर प्रदान करेगी. Seekho Aur Kamao Yojana के माध्यम से नागरिकों के कौशल का विकास किया
जाएगा. इस Seekho Aur Kamao Yojana 2023 को 2013-14 में अल्पसंख्यक कौशल विकास योजना के
अंतर्गत शुरू किया गया था. सीखो और कमाओ योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों का
विकास किया जाएगा और अल्पसंख्यक क्षेत्रों में रहने वाले सभी वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण यानि Training के माध्यम
से शिक्षा भी प्रदान की जाएगी जिससे उन्हें अच्छा रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इस Seekho Aur Kamao
Yojana के माध्यम से नागरिकों को सॉफ्ट स्किल, लाइफ स्किल, तकनीक कौशल (Soft Skills, Life Skills,
Technical Skills) की शिक्षा के जरिए तकनीकी का ज्ञान (Technique Knowledge) प्राप्त होगा।
Seekho Aur Kamao Yojana 2023 : उद्देश्य
आपको बता दें इस Seekho Aur Kamao Yojana 2023 के माध्यम से अल्पसंख्यक क्षेत्र के सभी नागरिकों
का कौशल विकास (Skills Development) किया जाएगा और इस योजना के माध्यम से नागरिकों को शिक्षा
भी प्रदान की जाएगी जिससे वह अच्छे रोजगार प्राप्त कर सकेंगे. इस Seekho Aur Kamao Yojana 2023 में
नागरिकों को प्रशिक्षण के लिए कई पाठ्यक्रम शामिल किए गए हैं जैसे कढ़ाई, चिकन करी, रत्न एवं आभूषण, बुनाई
इत्यादि. इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को व्यवसाय यानि Business के क्षेत्र में Training प्रदान करना है।
इस योजना में युवा प्रशिक्षित (Trained) होकर खुद का व्यवसाय शुरू (Own Business Start) करने में सक्षम
रहेंगे और बेरोजगार की दर में भी कमी आएगी. युवा नागरिक इस Seekho Aur Kamao Yojana 2023 के
माध्यम से खुद का व्यवसाय शुरू करके एक सुखद जीवन जी पाएंगे. इससे अल्पसंख्यक क्षेत्र के नागरिक सशक्त और
आत्मनिर्भर बनेंगे और उन्हें किसी जरूरत के लिए दूसरों के आगे हाथ फैलाना नहीं पड़ेगा. इस Seekho Aur
Kamao Yojana 2023 में लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इस योजना के लिए Online Apply करना होगा।
Seekho Aur Kamao Yojana 2023 : फायदे
◆ इस Seekho Aur Kamao Yojana 2023 का लाभ अल्पसंख्यक क्षेत्रों के नागरिकों को प्रदान किया जाएगा।
◆ केंद्र सरकार ने Seekho Aur Kamao Yojana का शुभारंभ किया है।
◆ इस योजना (Seekho Aur Kamao Yojana 2023) के अंतर्गत 2016 से अब तक अल्पसंख्यक
समुदाय की 84779 महिलाओं को रोजगार योग्य कौशल पाठ्यक्रम प्रदान किया गया है।
◆ इस योजना के माध्यम से अल्पसंख्यक नागरिकों को व्यवसाय के क्षेत्र में प्रशिक्षण (Training) प्रदान किया
जाएगा जिसके माध्यम से वह स्वयं का रोजगार (Self Employed) करने में सक्षम रहेंगे।
◆ अल्पसंख्यक नागरिकों की मांग के अनुसार Training में नए पाठ्यक्रमों को भी शामिल किया जाएगा।
◆ NCVT के द्वारा युवाओं को नए पाठ्यक्रमों (New Syllabus) का समर्थन किया जाएगा।
◆ इस Seekho Aur Kamao Yojana 2023 के माध्यम से युवा Technical Knowledge प्राप्त करके
खुद का व्यवसाय शुरू कर पाएंगे और उन्हें किसी दूसरे के आगे हाथ फैलाना नहीं पड़ेगा।
◆ इस Seekho Aur Kamao Yojana 2023 के माध्यम से बेरोजगारी की दर में कमी आएगी और
अल्पसंख्यक वर्ग के नागरिक आत्मनिर्भर और सशक्त (Citizen Self-reliant And Empowered) बनेंगे।
◆ Seekho Aur Kamao Yojana का कार्यान्वयन मिनिस्ट्री ऑफ माइनॉरिटी अफेयर्स द्वारा किया जाएगा।
◆ सीखो और कमाओ योजना (Seekho Aur Kamao Yojana) के द्वारा सशक्त मानव संसाधन विकास
(Strong Human Resource Development) करने के लिए सहायता भी प्रदान की जाएगी।
◆ इस Seekho Aur Kamao Yojana के माध्यम से प्रदान की जाने वाली प्रशिक्षण के लिए पाठ्यक्रमों में अनेक
प्रकार की ट्रेड जैसे कढ़ाई, चिकन कारी, रत्न एवं आभूषण, बुनाई आदि शामिल किए गए हैं।
Seekho Aur Kamao Yojana 2023 : पात्रता मानदंड
◆ इस Seekho Aur Kamao Yojana में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 14 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
◆ भारत का कोई भी स्थाई निवासी इस Seekho Aur Kamao Yojana के तहत आवेदन कर सकता है।
◆ Seekho Aur Kamao Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक का 5वीं पास होना आवश्यक है।
◆ आवेदक का अल्पसंख्यक समुदाय जैसे मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, पारसी, बौद्ध वर्ग का होना आवश्यक है।
◆ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम (National Commission for Minorities Act) 1992 के अंतर्गत
आने वाले समुदाय के नागरिकों को ही इस Seekho Aur Kamao Yojana के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा।
Seekho Aur Kamao Yojana 2023 : आवश्यक दस्तावेज
◆ आवेदक का Aadhaar Card
◆ मूल निवास प्रमाण पत्र
◆ Passport Size Photo
◆ Cast Certificate
◆ शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
◆ Bank Account Details
◆ Mobile Number
Seekho Aur Kamao Yojana 2023 : आवेदन की प्रक्रिया
● सबसे पहले आपको सीखो और कमाओ योजना की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here
● सीखो और कमाओ योजना की वेबसाइट के होम पेज पर आपको सीखो और कमाओ योजना (Seekho Aur
Kamao Yojana) के सेक्शन में दिए गए Online Apply करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
● इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे आपका Name, Mobile
Number, Email ID इत्यादि सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों (All
Required Documents) को अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
● इस प्रकार आप इस Seekho Aur Kamao Yojana 2023 के तहत सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे।