Friday, March 29, 2024
HomeIndiaRation Card Update Online : राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ने की...

Ration Card Update Online : राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ने की प्रक्रिया हुई शुरु, ऐसे करें आवेदन, जानें प्रोसेस…?

Ration Card Update 2023 Online : केंद्र और राज्य सरकार (Central & State Government) की

ओर से देश के गरीब परिवारों (Poor Families Of The Country) को कम दामों में गेहूं-चावल या मुफ्त भी दिया

जाता है. इन गरीबों की आर्थिक सहायता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) की शुरुआत की हुई थी। बताते चलें की इस योजना के तहत गरीब

परिवारों को गेहूं-चावल (Wheat-rice) के साथ समय- समय पर तेल, चना मक्का, FREE में दिया गया है।

3.91 लाख करोड़ रुपये की दी जा चुकी है खाद्य सब्सिडी:

Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana से केंद्र और राज्यों को कुल 3.91 लाख करोड़ रुपये की खाद्य

सब्सिडी (Food Subsidy) दी जा चुकी है. देशभर में अब तक 1,118 लाख टन राशन बांटा जा चुका है. अगर

आप इस Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana का लाभ लेना चाहते है, तो आपके पास राशन

कार्ड होना चाहिए. राशन कार्ड में परिवार के किसी नए सदस्य (New Member) का नाम जोड़ना चाहते है, तो ये

खबर आपके काम की साबित हो सकती है। आज इस खबर में हम आपको राशन कार्ड में किसी नए सदस्य के

नाम (Name Of A New Member In The Ration Card) को जोड़ने की पूरी जानकारी देने जा रहे है…

परिवार में कौन है नया सदस्य:

बताते चलें की कई बार ऐसा होता है, जब आपके परिवार यानि Family में कोई नया सदस्य (New Member)

एंट्री करता है. अब इन नए सदस्यों को आप अपने परिवार के Ration Card में शामिल कर सकते हैं. अगर आपके

परिवार के किसी सदस्य का नाम छूट भी गया है, तो उसे राशन कार्ड में अपडेट (Ration Card Update) कर

सकते है. इसके लिए कई बार ग्राहक सरकारी दफ्तरों यानि Sarkari Offices के चक्कर लगाकर परेशान हो जाते हैं,

लेकिन काम नहीं पाता है। आज इस खबर में हम आपको परिवार के नए सदस्यों के नाम ऑनलाइन जोड़ने (Add

Name Of New Members In Ration Card Online) की प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं।

अपडेट कर सकते है राशन कार्ड:

बताते चलें की आपके परिवार में बच्चों का नाम Ration Card में जोड़ना है, या किसी का Name अपडेट करना

है. तो सबसे पहले उस परिवार के मुखिया के पास राशन कार्ड (Ration Card) होना चाहिए. इस Ration Card

के साथ परिवार के मुखिया (Head Of Household) को एक फोटो कॉपी करा लेनी चाहिए. बच्चों के Birth

Certificate और उनके माता-पिता के Aadhaar Card की जरूरत पड़ेगी. वहीं अगर नवविवाहित महिला

का नाम Ration Card में जोड़ना हैं, तो उसका आधार कार्ड, विवाह प्रमाण-पत्र (Marriage Certificate) और

उसके माता-पिता का राशन कार्ड (Ration Card Of Parents) जरूर होना चाहिए. जानें क्या है तरीका..

कई जगह काम आता है राशन कार्ड:

बताते चलें की Ration Card आज एक पहचान पत्र की सत्यापन के लिए कई जरूरी दस्तावेजों (Requierd

Documents) में प्रमुख माना जाता है. राशन कार्ड का इस्तेमाल किफायती और FREE राशन लेने के लिए किया

जाता है. यह आपकी पहचान पत्र (ID Card) के दस्तावेजों को और मजबूती देता है. राशन कार्ड में जो

जानकारी दर्ज होती है, उसके हिसाब से ही आपके परिवार यानि Family को राशन मिलता है. वहीं कई दूसरी

सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ लेने के लिए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता

है. राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम भी जोड़े जा सकते है। (Ration Card Update 2023 Online).

ऑनलाइन नाम जोड़ने के लिए फॉलो करें ये स्टेप:

◆ आपको सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here

◆ इसके बाद आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो (Some Easy Step Follow) करने होंगे।

◆ सबसे पहले आपको अपनी एक लॉगिन आईडी (Login ID) बनानी होगी,

◆ अगर आपके पास पहले से कोई आईडी (Login ID) है तो उससे लॉग इन करें।

◆ होम पेज पर नए सदस्य (New Members) को जोड़ने का विकल्प पर जाये, इस पर क्लिक करें।

◆ इसके बाद अब आपके सामने एक नया Online Application Form खुल जाएगा।

◆ आपको यहां अपने परिवार के New Members की सभी जानकारी ठीक ठीक भरनी होगी।

◆ आपको फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेजों (Required Documents) की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी।

◆ Online Application Form जमा करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।

◆ इससे आप इस पोर्टल में अपने Online Application Form को ट्रैक कर सकते हैं।

◆ अधिकारी फॉर्म और दस्तावेज (Application Form & Documents) की जांच करेंगे।

◆ अगर सब कुछ सही रहा तो आपका फॉर्म स्वीकार हो जाएगा और राशन कार्ड पोस्ट के जरिए आपके घर आएगा।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.