Thursday, March 16, 2023

Post Office Scheme : डाकघर की है यह सुपरहिट स्कीम, 10 हजार से लगाएं और पाएं 16 लाख! जानिए पूरी जानकारी विस्तार से

Post Office RD Scheme : लखपति (Millionaire) बनना कौन नहीं चाहता है? लेकिन कोई यूं ही बैठे लखपति

यानि Millionaire नहीं बन सकता। इसके लिए यत्न (Effort) भी करना पड़ता है। आप चाहते हैं कि आपका

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

भविष्य बेहतर हो तो आज से ही अपनी कमाई (Earning) का कुछ हिस्सा बचाना शुरू कर सकते हैं। बचाने के कई

साधन हो सकते हैं। कुछ निवेश यानि Investment के साधन में Risk ज्यादा होता है तो किसी में कम। आज हम

Post Office की एक सुरक्षित योजना की बात कर रहे हैं, जिसमें जोखिम यानि Risk जरा भी नहीं है

Post Office RD Scheme:

आपको बताते चलें की अपने यहां लोग डाकघर (Post Office) में खूब पैसे जमा करते हैं। इसमें किया गया

यह भी पढ़े :  Best Career Options : 12वीं पास युवा ऐसे बनाएं IT सेक्टर में करियर, आसानी से मिलेगी 5 से 10 लाख तक की नौकरी, जानिए कैसे?

निवेश बेहद सुरक्षित (Very Safe Investment) माना जाता है। डाकघर की योजनाओं में निवेश करके आप

सुरक्षित और बढ़िया रिटर्न (Safe & Secure Returns) पा सकते हैं। आज हम बात कर रहे हैं डाकघर के रिकरिंग

डिपोजिट खाते (Recurring Deposit Account) की। इसमें आप आसानी से पैसे जमा कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस का RD खाता क्या है?

आपको बता दें की डाकघर यानि Post Office का रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (RD Deposit Account)

छोटी-छोटी रकम जमा करने की योजना है। इसमें निवेशक यानि Investors किस्तों मतलब हर महीने एक पहले से

तय की गई रकम जमा करते हैं। यह बेहतर ब्याज दर के साथ छोटी रकम जमा करने की एक सरकारी गारंटी

योजना (Government Guarantee Scheme) है। इसमें आप महज 100 रुपये की छोटी राशि से इनवेस्टमेंट

शुरू कर सकते हैं। इसमें 10 रुपये के गुणक में राशि बढ़ाई जा सकती है। Post Office RD Deposit Account

में निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है। इसलिए आप जितना चाहें उतना पैसा इस A/C में जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Earn Money Tips : एयरटेल पेमेंट बैंक CSP के लिए आवेदन कैसे करें? घर बैठे कमाए ₹5000 रोजाना, जाने पूरी जानकारी

कितने दिन जमा करना होगा पैसा:

बताते चलें की आप यदि डाकघर में Post Office RD Deposit Account खुलवाते हैं तो यह पांच साल के

लिए होगा। आप इसे बढ़ाना चाहते हैं तो पांच साल के बाद आप पोस्टमास्टर (Post Master) को एक आवेदन दे

कर इसे 05 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं। यदि आप किसी Bank में इसी तरह का अकाउंट खोलना चाहते हैं तो

अपको छह महीने, 1 साल, 2 साल और 3 साल की अवधि का भी Options मिल सकता है। अच्छी बात यह है कि

Recurring Deposit या आवर्ती जमा खातों में जमा धनराशि पर ब्याज की गणना हर तिमाही (वार्षिक दर पर)

की जाती है। इसलिए आपकी जमाराशि पर जो भी ब्याज यानि Interest बनता है, उसे हर तिमाही के अंत में आपके

Post Office RD Deposit Account में (चक्रवृद्धि ब्याज सहित) जोड़ा दिया जाता है।

डाकघर की RD योजना में क्या है ब्याज दर?

आप यदि किसी Post Office में आरडी योजना में Post Office RD Deposit Account खोलते हैं तो यह जमा

यह भी पढ़े :  India Post Naukri 2023 : 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, डाक विभाग में ड्राइवर के पदों पर भर्ती, तुरंत ऐसे करें आवेदन

योजना भारत सरकार की Small Saving Scheme मानी जाएगी। स्मॉल सेविंग स्कीम में कितना ब्याज मिलेगा,

इसे भारत सरकार का वित्त मंत्रालय तय करता है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Union Ministry of Finance) हर

तिमाही छोटी बचत की सभी योजनाओं के लिए ब्याज दर घोषित करता है। वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष की चौथी

तिमाही के लिए डाकघर की Recurring Deposit- RD स्कीम पर 5.8% का ब्याज (Interest) तय किया है।

हर महीने 10 हजार जमा करेंगे तो कितना मिलेगा:

मान लिया जाए कि आप Post Office की Recurring Deposit- RD स्कीम में यदि आप हर महीने ₹10 हजार

जमा करते हैं। यह रकम आप लगातार 10 साल तक जमा करते हैं। तो 10 साल बाद आपको 5.8% की दर से

रिटर्न मिलेगा। Maturity पर यह रकम 16 लाख रुपये से भी ज्यादा हो जाएगी। इसे इस तरह से समझें..

● हर महीने जमा रकम : 10 हजार रुपये

● अवधि : 10 साल

● ब्याज दर : 5.8 फीसदी

● 10 साल बाद मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि : 16,28,963 रुपये

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.