Wednesday, March 29, 2023

Post Office Scheme 2023 : सिर्फ 1000 रूपये में खुलेगा यह पोस्ट ऑफिस खाता, हर महीने मिलेंगे ₹4950 रूपये, जानें कैसें?

Post Office Saving Scheme 2023 : देश के नागरिकों के पैसों की बचत (Saving Money) करने के

लिए Post Office द्वारा कई प्रकार की सेविंग स्कीम चलाई जाती है. इन योजनाओं के माध्यम से देश के

नागरिक अपनी राशि की बचत कर पाते हैं और उनका भविष्य (Feature) के लिए पैसा बच पाता है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

आपको बता दें इस Post Office Saving Scheme 2023 के माध्यम से देश के नागरिक अपने पैसों की बचत

कर सकते हैं जिससे उनको भविष्य में किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी क्योंकि बचत ही भविष्य की कमाई

(Savings Is Future Earning) होती है. जीवन में पैसों की बचत करना बहुत जरूरी होता है।

बताते चलें की यह Post Office Saving Scheme 2023 हमारे भविष्य के लिए बहुत लाभदायक होता है।

डाकघर बचत योजना (Post Office Saving Scheme) क्या है?

आपको बता दें डाकघर बचत योजना और Post Office Saving Scheme दोनों एक ही योजना है। इस योजना

के माध्यम से देश के नागरिकों (Citizens Of India) को उचित दर पर विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं।

Income Tax Act. के सेक्शन 80C के तहत कर में छूट प्रदान की जाती है. Post Office द्वारा ऐसी कई प्रकार

की योजनाएं चलाई जाती हैं जिनके माध्यम से देश के नागरिक आसानी से अपने पेसो की बचत कर सकते हैं।

बताते चलें जैसे Sukanya Samriddhi Yojana, Senior Citizen Saving Scheme, Post Office

Scheme, Monthly Income Scheme, National Saving Certificate, Public Provident Fund

Time Deposit, Kisan Vikas Patra, Post Office Saving Account, Post Office Ranking

Deposit आदि इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य यह है कि इन योजनाओं के माध्यम से नागरिक अपने पैसों की बचत

(Saving Money) कर सकें और भविष्य में अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें. बचत करने से नागरिकों को

किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा जिससे वे आत्मनिर्भर (Self Dependent) बनेंगे.

Post Office Saving Scheme 2023 : उद्देश्य

बताते चलें Post Office Saving Scheme का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस योजना के माध्यम से देश के नागरिक

अपनी राशि की बचत (Saving Money) आसानी से कर सकें और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें. इससे उनको

किसी और पर निर्भर (Depend) नहीं रहना पड़ेगा. इस Post Office Saving Scheme 2023 के तहत ब्याज

दर पर लगने वाले ऋण की कम दरों में भी छूट प्रदान की जाएगी. इस Post Office Saving Scheme 2023

के माध्यम से नागरिकों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. नागरिकों के हित के लिए Post Office द्वारा कई

यह भी पढ़े :  Changes Rules From 1 April 2023 : 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 10 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, देखें पूरी लिस्ट

ऐसी योजनाएं चलाई जाती है जिनसे नागरिक लाभ प्राप्त कर सकें. Post Office Saving Scheme का लाभ हर

नागरिक को मिलना चाहिए जिससे कि देश के अधिक से अधिक नागरिक अपनी राशि की बचत कर सकें।

केवल ₹1000 में खुलवाए इस योजना के तहत खाता:

बता दें देश के नागरिकों की Monthly Income का प्रबंधन करने के लिए Central Government द्वारा

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 2023 की शुरुआत की गई है. इस Post Office Saving Scheme 2023

के अंतर्गत इच्छुक नागरिक अपना खाता खुलवा कर हर महीने न्यूनतम (Minimum) 1000 रुपए की धनराशि

जमा कर सकता है और लाभ प्राप्त कर सकता है. Post Office Saving Scheme के अंतर्गत खाता खुलवाने के

लिए आवेदक की न्यूनतम आयु (Minimum Age) 18 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार एक साथ तीन खाता खुलवा

सकता है. Post Office Saving Account खुलवाने के बाद आप उसमें नगद भुगतान या चेक के माध्यम से धन

राशि का भुगतान कर सकते हैं. अविभाजित परिवारों को इस Scheme के लाभ के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।

एक बार निवेश करने के बाद हर महीने मिलेंगे ₹4950:

बताते चलें की Post Office Monthly Income Scheme के अंतर्गत यदि कोई नागरिक निवेश करता है

तो उसे निवेश (Investment) करने पर 6.6 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज प्राप्त होगा. यदि कोई एकल खाता धारक

ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे 29700 रुपए का वार्षिक ब्याज (Annual

Interest) प्रदान किया जाएगा. इसी तरह एकल खाताधारक को हर महीने ₹2475 का ब्याज प्राप्त होगा.

जो संयुक्त खाता धारक (Joint Account Holder) 9 लाख रुपए का का निवेश करता है तो उसे ₹59400 का

ब्याज प्रदान किया जाएगा और जो नागरिक 9 लाख रुपए के निवेश के साथ ऑफिस में जॉइंट एमआईएस खाता

(Post Office Joint MIS Account) खुलवाता है तो उसे हर महीने ₹4950 प्राप्त होंगे।

Post Office Saving Scheme 2023 : मुख्य तथ्य

◆ Post Office Saving Scheme के अंतर्गत खोले गए खातों को स्थानांतरण भी किया जा सकता है.

◆ इस योजना के तहत खोले गए खातों में नागरिक Cash अथवा Cheque के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।

◆ इस योजना (Post Office Saving Scheme) के तहत नाबालिग बच्चो का भी खाता खोला जा सकता है

लेकिन उसके लिए खाताधारक के माता-पिता अथवा Legal Guardian का होना जरूरी है।

◆ जब नाबालिक खाताधारक की आयु 10 वर्ष से ऊपर हो जाएगी तब वह स्वयं अपना खाता संचालित कर सकता है।

◆ इन खातों में निवेश की गई राशि को हर महीने नागरिकों को किस्तों के रूप में धन राशि प्रदान की जाएगी।

यह धनराशि उनके सीधे बैंक अकाउंट (Bank Account) में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

◆ इस Post Office Saving Scheme के तहत खाता धारको के लिए नॉमिनी की सुविधा भी प्रदान की गई है।

यह भी पढ़े :  BPSC 68th Prelims Result 2023 : BPSC 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 3590 उम्मीदवार हुए सफल, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

◆ इस Post Office Saving Scheme के तहत खाताधारक एक से अधिक खाता खोल सकते हैं।

◆ इस Post Office Saving Scheme के तहत नागरिक अपना संयुक्त खाता भी खोल सकता है।

Post Office Saving Scheme 2023 : फायदे

◆ Post Office Saving Scheme के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदक (Applicants) को बहुत कम

दस्तावेजों की आवश्यकता (Very Few Documents Required) होती है।

◆ Post Office Saving Scheme में आवेदन करना बहुत आसान है।

◆ इस Scheme के माध्यम से नागरिक अपनी राशि की बचत करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

◆ यह Post Office Saving Scheme एक प्रकार से रिस्क फ्री योजना है।

◆ इसके माध्यम से नागरिकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उनका जीवन स्तर बेहतर बनेगा।

◆ Post Office Saving खाता धारको कोऔ अपने खर्चे के लिए किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

◆ यह Post Office Saving Scheme लॉन्ग टर्म निवेश स्कीम है।

Post Office Saving Scheme 2023 : दिशा-निर्देश

◆ Post Office Saving Scheme के तहत खाता खुलवाने के लिए आवेदक को अपने आवश्यक दस्तावेजों

को तैयार कर लेना चाहिए. इससे Post Office Saving A/C खुलवाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

◆ आप जिस योजना (Post Office Saving Scheme) में निवेश (Investment) करना चाहते हैं

आपको उसकी समय सीमा की जानकारी होली चाहिए इससे आप पुनः भुगतान से बच पाएंगे।

◆ Post Office Saving Scheme के तहत यदि आप समय सीमा के अंदर Investment नहीं करते हैं तो

आपके खाते को डिफॉल्ट कर दिया जाएगा जिसके बाद आपको दंड के रूप में पेनल्टी का भुगतान करना होगा।

◆ पेनल्टी का भुगतान करने के बाद आप फिर से Post Office Saving Account खुलवा सकते हैं।

◆ Post Office Saving Scheme में निवेश करने से पहले आपको खाते में निवेश (Investment) करने की

न्यूनतम राशि (Minimum Amount) और अधिकतम निवेश राशि का पता होना चाहिए।

◆ Post Office Saving Scheme के बारे में पूरी जानकारी पता होनी चाहिए।

◆ Post Office Saving Scheme में निवेश करने से पहले आपको योजना में निवेश के लिए निश्चित की गई

पात्रता की जांच कर देना आवश्यक है यदि आप अपनी निवेश की पात्रता की जांच किए बिना निवेश कर देते हैं तो

आपके द्वारा निवेश (Investment) की गई राशि को अस्वीकार (Reject) कर दिया जाएगा।

◆ इसके साथ ही आपके अकाउंट (Post Office Saving Account) को भी बंद किया जा सकता है।

इसलिए आपको पात्रता की जांच (Eligibility Check) कर लेनी चाहिए।

◆ अनेक प्रकार की बचत योजनाएं हैं यदि आपको किसी योजना (Post Office Saving Scheme) में निवेश

करना है तो आपको उस योजना (Post Office Saving Scheme) की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए

और उस योजना की सभी Guidelines को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही निवेश करना चाहिए।

◆ निवेश करने से पहले आपको Post Office Saving Scheme के लाभ और कमी के बारे में पता कर लेना चाहिए।

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 3 Result : स्नातक पार्ट- 3 परीक्षा की एक लाख कॉपियों की जांच पूरी, जानिए कब तक वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट?

◆ सभी जानकारी पता करने के बाद ही Post Office Saving Scheme में निवेश करना चाहिए।

Post Office Saving Scheme 2023 : पात्रता

◆ बताते चलें की Post Office Saving Scheme के अंतर्गत देश का कोई भी इच्छुक नागरिक अपने नाम से

एक से अधिक खाते (Post Office Saving Account) भी खुलवा सकता है लेकिन उसके लिए उसके

खाते में अधिकतम शेष राशि (Maximum Balance) 4.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

◆ इस योजना (Post Office Saving Scheme) के तहत खोला जाने वाला खाता केवल व्यक्ति के नाम से ही

खोला जा सकता है किसी पारिवारिक संस्था (Family Institution) के नाम से नहीं खोला जा सकता।

◆ Post Office Saving Scheme के तहत खुलवाएं गए संयुक्त खाते (Post Office Joint Account) को

किसी भी समय पर एकल खाते (Post Office Single Account) में भी परिवर्तित किया जा सकता है।

◆ संयुक्त खाते में जो भी आय खाते में जमा होगी तो वह दोनों खाता धारको के लिए समान रूप से वितरित होगी।

◆ खाताधारक अपनी इच्छा अनुसार एकल खाते को संयुक्त खाते में भी परिवर्तित कर सकता है।

◆ खाता (Post Office Saving Account) खुलवाने समय और बाद में खाते का प्रारूप बदलते समय

खाताधारकों (Post Office Account Holders) के हस्ताक्षर के साथ आवेदन की आवश्यकता होती है।

◆ डाकघर बचत योजना के तहत 18 वर्ष से कम अथवा नाबालिगों का खाता (Post Office Saving

Account) भी खोला जा सकता है लेकिन इसके लिए खाता खोलने की दिशा में

◆ नाबालिग व्यक्ति के माता-पिता अथवा कानूनी अभिभावक (Legal Guardian) का होना आवश्यक है।

◆ नाबालिक की आयु 10 वर्ष से अधिक हो जाने पर वह स्वयं अपना खाता संचालित कर सकता है।

◆ 10 वर्ष की आयु वाले बच्चे अपने नाम से एक से अधिक एकल खाता (Single A/C) खुलवा सकते है।

Post Office Saving Scheme 2023 : आवश्यक दस्तावेज

◆ आधार कार्ड (Aadhaar Card)

◆ पैन कार्ड (PAN Card)

◆ मोबाइल नंबर (Mobile Number)

◆ निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

◆ पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

Post Office Saving Scheme 2023 : आवेदन कैसे करें?

● इस Scheme में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आपके नजदीकी Post Office में जाना होगा।

● वहां पर जाकर आपको जिस योजना (Post Office Saving Scheme 2023) के अंतर्गत आवेदन करना है

उस योजना (Post Office Saving Scheme 2023) का मैनेजर द्वारा फॉर्म (Application Form) प्राप्त करें।

● फॉर्म प्राप्त करने के बाद Application Form में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करें।

● सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेजो को फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे।

● इसके बाद इस Application Form को डाकघर यानि Post Office में ही जमा करवा दें।

● इस प्रकार आप Post Office Saving Scheme के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.