Friday, March 29, 2024
HomeNewsPM Kisan : किसानों के लिए अच्छी खबर, 14वीं किस्त को लेकर...

PM Kisan : किसानों के लिए अच्छी खबर, 14वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपये, ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Kisan Samman Yojana 14th Installment Update : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं

किस्त बीते माह में सीधे किसानों के Bank Account में ट्रांसफर की गई थी. लाभार्थी किसानों को PM किसान

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

सम्मान निधि की 14वीं किस्त ( PM Kisan Samman Yojana 14th Installment)का इंतजार है। बता दें

पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी होने के लिए अभी तक कोई Date तय नहीं की गई है, लेकिन यह

उम्मीद जताई जा रही है कि अगली किस्त April से July, 2023 के बीच किसानों के Bank A/C में पहुंच सकती है।

किसानों को हर साल 6,000 रुपये आर्थिक मदद:

बताते चलें की PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल ₹6,000 आर्थिक

मदद के तौर पर दिए जाते हैं. जिसका उपयोग लाभार्थी किसानों (Farmers) द्वारा खेती के लिए खाद और बीज

के लिए किया जाता है. हर तीसरे महीने में लाभार्थियों को 2,000 रुपये दिए जाते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana क्या है?

आपको बता दें की लाभार्थी किसानों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इस PM Kisan Samman

Nidhi Yojana के जरिए किसानों (Farmers) को उनकी खेती और उससे संबंधित उत्पादों के लिए केंद्र

सरकार यानि Central Government द्वारा हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का

लाभ उन सभी किसानों को मिलता है जिनके पास खेती करने योग्य जमीन उनके नाम (Name) पर है।

लाभार्थी की स्टेटस कैसे चेक करें?

● PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। Click Here

● फॉर्मर्स कॉन्रन (Farmers Corners) पर जाकर लाभार्थी की स्थिति (Beneficiary Status) को चुने।

● Aadhaar No. या Bank Account Number दर्ज करें।

● गेट डेटा (Get Data) पर क्लिक करें।

● उसके बाद इन्स्टालमेंट की स्थिति (Installment Status) दिख जाएगी।

किस तरह के किसान को PM Kisan Yojana से रखा गया है बाहर?

आपको बता दें पूर्व और वर्तमान मंत्री / राज्य मंत्री और लोकसभा / राज्यसभा / राज्य विधानसभाओं / राज्य

विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और

वर्तमान अध्यक्ष को PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लाभ से बाहर रखा गया है।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.