Tuesday, March 28, 2023

PM Cares : बच्चों को मिलेंगे 10 लाख की सहायता राशि, मोदी सरकार की इस योजना में करें आवेदन, देखें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

PM Cares for Children Scheme 2023 Online Apply : कोरोनावायरस महामारी के कारण हमारे देश में

शिक्षा का स्तर (Education Qualification) काफी नीचे हो गया है. इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

यानि Central Government द्वारा पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना (PM Cares for Children Scheme

2023) की शुरुआत की गई है. कोरोनावायरस के कारण कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है. इस कारण

उन्हें अपना जीवन यापन (living) करने में कई तरह की Problems का सामना करना पड़ रहा है।

केंद्र सरकार ने की इस योजना की घोषणा:

बता दें इसे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की घोषणा की है. वहीं इस PM

यह भी पढ़े :  India Post Naukri 3023 : डाक विभाग में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 60 हजार+ सैलरी, जाने कैसे होगा आवेदन?

Cares for Children Scheme 2023 के तहत उन सभी बच्चों को 10 लाख रूपये की सहायता राशि तथा

निशुल्क (FREE) शिक्षा प्रदान की जाएगी. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।

PM Cares for Children Scheme 2023 : लाभ

● जिन बच्चों ने COVID-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है. इस PM Cares for

Children Scheme 2023 के माध्यम से उन्हें एजुकेशन लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी।

PM Cares Fund द्वारा 18 साल तक के बच्चों को 5 लाख रूपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा (Free Health

Insurance) और 23 साल तक के बच्चों को 10 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

● प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के बच्चों को देश का भविष्य बताया है. प्रधानमंत्री ने बताया है कि हम बच्चों को

यह भी पढ़े :  CRPF Recruitment 2023 : कॉन्स्टेबल के 9000+ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास ऐसे करें अप्लाई, 69,000 सैलरी

सुरक्षा प्रदान (Provide Protection To Children) करने के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे।

● प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि 11 से 18 साल तक के बच्चों को अच्छी सुविधा दी जाएगी।

● 11 से 18 साल तक के बच्चों (Students) को रेजिडेंशियल स्कूल में जैसे कि सैनिक स्कूल, नवोदय

विद्यालय (Sainik School, Navodaya Vidyalaya) जैसे स्कूल में एडमिशन मिल जाएगा।

PM Cares for Children Scheme 2023 : पात्रता मानदंड

● देश के नागरिकों को ही इस PM Cares for Children Scheme का लाभ प्रदान किया जाएगा।

● केवल कोरोनावायरस महामारी के कारण हुए अनाथ बच्चों को ही केंद्र सरकार (Central Government) की

इस योजना (PM Cares for Children Scheme 2023) का लाभ प्रदान किया जाएगा।

● केंद्र सरकार (Central Government) की इस योजना (PM Cares for Children Scheme 2023)

के तहत योग्य उम्मीदवारों को 23 साल की आयु के बाद 10 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़े :  UPSC Recruitment 2023 : मात्र 25 रुपये में मिलेगी सरकारी नौकरी, फटाफट यहां करें आवेदन, जाने योग्यता और सैलरी

PM Cares for Children Scheme 2023 : आवश्यक कागजात

● आधार कार्ड (Aadhaar Card)

● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

● माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate Of Parents)

● अन्य दस्तावेज (Other Required Documents)

● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

● बैंक अकाउंट (Bank Account)

PM Cares for Children Scheme 2023 : आवेदन प्रक्रिया

● सबसे पहले आपको PM Cares for Children Scheme की वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here

● वेबसाइट के होम पेज पर आपको Child Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

● अगले पेज पर आपको पूछी गई सभी जानकारी (All Information) दर्ज करनी होगी।

● इसके बाद आपको एक OTP (One Time Password) दर्ज करना होगा।

● अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Online Registration Form) खुल जाएगा।

● इस Online Registration Form में आपको सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।

● इसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.