PM Kisan Samman Nidhi Yojana : केंद्र सरकार यानि Central Government की तरफ से एक बार फिर
PM Kisan Samman Nidhi Yojana के 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को बड़ी राहत दी है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
यह खबर है आपके काम की:
अगर आपने केंद्र सरकार यानि Central Government की तरफ से दो बार PM Kisan E-KYC की अंतिम तिथि
बढ़ाए जाने पर भी अभी तक यह काम नहीं किया है तो यह खबर आपके काम की है।
केंद्र सरकार(Central Government) के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग(Dept of Agriculture &
Farmers Welfare) ने PM Kisan E-KYC की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 August, 2022 कर दिया है।
आपको बता दें की पहले PM Kisan E-KYC की अंतिम तिथि 31 July, 2022 थी. अभी काफी कम किसानों ने
PM Kisan E-KYC कराई है, इस कारण Central Govt. ने एक बार फिर तिथि को आगे बढ़ा दिया है।
अंतिम तिथि के बढ़ने की संभावना कम:
बता दें की Central Govt. से 12वीं किस्त PM Kisan E-KYC नहीं कराने वाले किसानों को नहीं दी जाएगी.
यह प्रक्रिया करानी जरूरी है. सबसे पहले सरकार से PM Kisan E-KYC की तारीख 31 March, 2022 तय थी.
लेकिन बाद इसे PM Kisan E-KYC की तिथि बढ़ाकर 31 May, 2022 और 31 July, 2022 किया था.
अब इसे बढ़ाकर 31 August, 2022 कर दिया है. इसके बाद अंतिम तिथि बढ़ने की संभावना कम है।
4 हजार रुपये की होगी किस्त:
PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 12वीं किस्त का पैसा August-September, 2022 के बीच आएगा.
बताते चलें की PM Kisan की 12वीं किस्त September, 2022 के पहले हफ्ते में आ सकती है।
PM मोदी ने 31 May, 2022 को किसानों के खाते में पीएम किसान निधि के 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे.
जिन किसानों को अभी तक भी 11वीं किस्त(PM Kisan 11th Installment) का पैसा नहीं मिला है,
ऐसे किसानों को इस बार 12वीं किस्त के रूप में 4 हजार रुपये दिए जाएंगे।
क्या है योजना:
बता दें की किसानों की आमदनी बढ़ाने(Increase Farmers’ Income) और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त
बनाने के लिए मोदी सरकार ने PM Kisan Samman Nidhi Yojana की शुरुआत की थी.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत हर साल पात्र किसानों को 6000 रुपये देने का प्रावधान है।
वहीं यह पैसा हर साल किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है।
ऐसे कराएं PM Kisan E-KYC:
● PM Kisan E-KYC कराने के लिए पहले PM Kisan की वेबसाइट पर जाएं। Click Here
● यहां ‘Farmer Corner’ में माउस ओवर करके e-kyc टैब पर क्लिक करें.
● खुलने वाले नए वेब पेज पर Aadhar No. दर्ज करें और Search टैब पर क्लिक करें।
● आपके रजिस्टर्ड Mobile No. पर OTP आएगा।
● यहां OTP सब्मिट करने के बाद क्लिक करें.
● आधार रजिस्टर्ड मोबाइल OTP दर्ज करें और हो गया आपका PM Kisan E-KYC.