Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojan- DDUGKY Scheme 2023 : बेरोजगार
नागरिकों की सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई प्रयत्न किया जाते हैं।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
आपको बताते चलें दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (Deen Dayal Upadhyaya Grameen
Kaushalya Yojan- DDUGKY) को बेरोजगार नागरिक को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू
किया गया है। वहीं इस Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojan- DDUGKY 2023 के
तहत युवाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किया जाएंगे और उन्हें प्रशिक्षित यानि Trained किया जाएगा।
जिससे वे अपना भविष्य (Future) बनाने के साथ-साथ देश के विकास में भी अपना पूरा योगदान देंगे।
DDUGKY Scheme 2023 : क्या है?
आपको बता दें की इस योजना (DDUGKY Scheme 2023) के अंतर्गत नागरिकों को विभिन्न प्रकार के
प्रशिक्षण यानि Training प्रदान किए जाएंगे जिससे उन्हें रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी और बेरोजगारी की
दर को कम किया जाएगा. DDUGKY Scheme 2023 के अंतर्गत देश के युवाओं को अपनी पसंद के हिसाब से
अनेक प्रकार के कौशल यानि Skill प्रदान किए जाएंगे जिससे वे अपने पसंदीदा क्षेत्र में रोजगार (Employment
in Preferred Sector) प्राप्त कर सकेंगे. इसके साथ ही सरकार द्वारा युवाओं को एक Certificate दिया जाएगा
जिसकी मदद से युवाओं को Naukri प्रदान की जाएगी. इससे बेरोजगारी को दूर किया जाएगा और देश का विकास
होगा. इस DDUGKY Scheme 2023 का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना के तहत Apply करना होगा।
DDUGKY Scheme 2023 : उद्देश्य
बताते चलें वर्तमान समय (Present Time) में देश में बेरोजगारी की दर (Unemployment Rate) धीरे-धीरे
बढ़ती ही जा रही है और लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है. COVID-19 के कारण कई लोगों की
नौकरी चली गई है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति यानि Economic Condition और बिगड़ चुकी है. इससे लोगों
को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने Deen
Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojan- DDUGKY Scheme की शुरुआत की है. इसके
तहत ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी. सरकार बेरोजगारी को जड़ से खत्म करने के
निरंतर प्रयास कर रही हैं. इस DDUGKY Scheme का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षण
(Training To The Youth Of Rural Areas) प्रदान कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
DDUGKY Scheme 2023 : लाभ और विशेषताएं
● इस DDUGKY Scheme का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक Online माध्यम से इस योजना के तहत
आवेदन कर सकता है जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत (Saving Both Time And Money) होगी।
● इस Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojan- DDUGKY Scheme में युवाओं
को Training पूरी होने के बाद एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा जिसके माध्यम से उन्हें नौकरी प्रदान की जाएगी।
● लाभार्थी अपनी इच्छा के अनुसार मनपसंद क्षेत्र में ट्रेनिंग (Training In Desired Field) कर सकता है।
● इस Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojan- DDUGKY Scheme का मुख्य
उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्रदान करके ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की समस्या को दूर करना है।
● 5 जिलों को इस योजना (Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojan-
DDUGKY Scheme) के अंतर्गत सिलेक्ट किया गया है ये 5 जिले बरनाला, संगरूर, फाजिल्का, भटिंडा, मानसा हैं.
● केंद्र सरकार ने इस Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojan- DDUGKY
Scheme के लिए जगह-जगह ट्रेनिंग सेंटर खुलवाए हैं. इस योजना में कोई भी आवेदन कर सकता है।
● दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के अंतर्गत 200 तरीके के कामों को शामिल किया गया है।
● इस DDUGKY Scheme के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के बारे में जानकारी प्रदान करके
बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) को अपने हुनर की पहचान कराई जाएगी।
● गरीब बेरोजगार नागरिकों (Poor Unemployed Citizens) को उनके परिवारों को काउंसलिंग के जरिए
Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojan- DDUGKY Scheme के बारे में जानकारी
प्रदान की जाएगी और इसके अंतर्गत 1500 ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को Training प्रदान किया जाएगा।
DDUGKY Scheme 2023 : पात्रता मानदंड
● DDUGKY Scheme का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 साल तक होनी चाहिए।
● सभी राज्य के ग्रामीण बेरोजगार युवा इस DDUGKY Scheme के तहत आवेदन कर सकते हैं।
● ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब बेरोजगार युवा इस DDUGKY Scheme के पात्र होंगे।
DDUGKY Scheme 2023 : आवश्यक दस्तावेज
● आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
● आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
● आधार कार्ड (Aadhaar Card0
● वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
● स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
● Passport Size Photo- 3
DDUGKY Scheme 2023 : आवेदन करने की प्रक्रिया
● सबसे पहले आपको DDUGKY Scheme की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Click Here
● वेबसाइट के होम पेज पर आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
● इसके बाद आपके सामने DDUGKY योजना का Online Application Form खुल जाएगा।
● इस Online Application Form में आपको फोन नंबर दर्ज करने का ऑप्शन दिखेगा।
● आपको इस ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) दर्ज करना होगा।
● इसके बाद आपको इस Online Application Form में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपने आवश्यक
दस्तावेजों को अपलोड (All Required Documents Upload) करना होगा।
● दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
● इस प्रकार आप DDUGKY Scheme 2023 के तहत आवेदन (Online Apply) कर पाएंगे।