PM Kisan Samman Nidhi Yojana : आज में देश में बड़ी संख्या में लोग अपनी रोजी रोटी (A Large
Number Of People Earn Their Livelihood) के लिए कृषि यानि Agriculture पर निर्भर (Depend) हैं।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
मोदी सरकार किसानों को दे रही है कई तरह की सुविधाएं:
आपको बता दें की ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) किसानों को कई तरह की सुविधाएं दे
रही है. उन्हीं में से एक योजना का नाम है PM Kisan Samman Nidhi Scheme. यह केंद्र सरकार यानि
Central Government की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक जो वह किसानों के लिए चलाती है. इस PM Kisan
Samman Nidhi Scheme के जरिए सरकार किसानों को हर साल आर्थिक मदद देती है।
वहीं गलत लोग इस PM Kisan Samman Nidhi Scheme का लाभ न ले सकें और ज्यादा से ज्यादा
जरूरतमंद लोगों को इस PM Kisan Samman Nidhi Scheme का लाभ मिले इसके लिए Central
Government इसके रजिस्ट्रेशन के नियमों में बदलाव करती रहती है. हाल ही में में केंद्र सरकार सरकार ने इस
PM Kisan Samman Nidhi Scheme का लाभ उठाने वालों के लिए कुछ नियमों का बदलाव किया है।
बता दें की अगर आप भी PM Kisan Samman Nidhi Scheme में अपना नया रजिस्ट्रेशन (PM Kisan New
Registration) करवा चाहते हैं तो इसके नियमों के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है।
हर साल मिलती है 6,000 रुपये की आर्थिक मदद:
बता दें कि PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत हर साल केंद्र की Modi Government किसानों
को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. यह मदद कुल 2,000-2,000 की तीन किस्तों में ट्रांसफर किया जाता
है. वहीं इस वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक Modi Government ने दो किस्त ट्रांसफर कर दी है।
हाल ही सरकार ने 17 अक्टूबर को योजना की 12 वीं किस्त के पैसे किसानों के Bank Account में ट्रांसफर किए हैं।
इस PM Kisan Samman Nidhi Scheme का लाभ सरकार गरीब और सीमांत किसानों को मिलता है।
पिछले कुछ वक्त में कई ऐसे खबरें आई हैं जब अपात्र किसान भी PM Kisan Samman Nidhi Scheme
का लाभ उठाते पाए गए हैं. ऐसे में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने PM Kisan Samman
Nidhi Scheme के लिए E-KYC और Ration Card अनिवार्य कर दिया है. अगर आप पहली बार PM Kisan
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए Ration Card की भी आवश्यकता पड़ेगी।
आइए जानते हैं रजिस्ट्रेशन (PM Kisan Registration) के तरीके के बारे में…
नए किसान ऐसे करें पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन:
● इसके लिए आप PM Kisan Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here
● आगे आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा।
● इसके बाद New Farmers Registration के विकल्प पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करें।
● इसके बाद आपको अपना आधार नंबर (Aadhar Number) डालना होगा।
● फिर अपना कैप्चा कोड और राज्य (Captcha Code And State) को चुनें।
● इसके बाद आगे प्रोसिड (Processd) करें।
● इसके बाद आपको Application Form में पूरी Personal Details फिल करनी होगी।
● इसके बाद अपने Bank Details जैसे बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number) आदि फिल करें।
● इसके साथ ही Ration Card के कॉपी को भी आपको बाकी Documents की कॉपी के साथ यहां अपलोड करना होगा।
● आगे अपने Application Form को सबमिट कर दें. इसके बाद आपकी पात्रता को चेक किया जाएगा।
● अगर आप योजना के लिए पात्र पाए जाते हैं तो आपको हर साल ₹2,000 की आर्थिक मदद मिलने लगेगी।