Pashu Kisan Credit Card Scheme : देश में भारत सरकार (Government Of India) ने पशु किसान
क्रेडिट कार्ड स्कीम की शुरुआत की थी. यह Pashu Kisan Credit Card Scheme में सभी पशुपालन
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
करने वाले किसानों को ध्यान रखकर लाई गई थी. बताते चलें की इस Pashu Kisan Credit Card का मकसद
पशुपालन करने वाले किसानों के व्यापार (Animal Husbandry Business) विस्तार में मदद करना है।
देखें क्या है स्कीम:
किसान इस Pashu Kisan Credit Card का इस्तेमाल पशुपालन व मछलीपालन के काम में सामने आने वाली
विभिन्न जरुरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. इस Pashu Kisan Credit Card Scheme का लाभ
केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो गाय, बकरी, भैंस, मुर्गी या मछली पालन के कार्य में लगे हैं।
सरकार इस Scheme के तहत पशुपालकों को 3 लाख रुपये तक का Loan देती है. 1.6 लाख रुपये तक के लोन
के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता (No Guarantee Required For Loan) नहीं होती है।
ऐसे उठा सकते है इस स्कीम का फायदा:
आपको बता दें की सरकार (Government) एक भैंस के लिए 60,000, 1 गाय के लिए 40,000, एक मुर्गी के
लिए 720 रुपये और एक भेड़/बकरी के लिए 4000 रुपये का ऋण यानि Loan देती है। यह Loan आपको
बैंक या वित्तीय संस्थान Pashu Kisan Credit Card धारकों को केवल 4% पर मिल जाता हैं. पशुपालकों को 6
बराबर किस्तों में ऋण यानि Loan मिलता है. किसानों को ये Loan 5 साल के अंदर लौटाना होता है. आमतौर पर
Bank किसानों को 7% की ब्याज दर (Interest Rate) पर लोन देते हैं, लेकिन Pashu Kisan Credit Card के
मामले में सरकार यानि Government की ओर से पशुपालकों को 3% की छूट (Discount) मिलती है।
ये है स्कीम के फायदे:
आपको बता दें किसानों को जरूरत (Farmers Need) के समय आसानी से सस्ती ब्याज दरों (Cheap Interest
Rates) पर लोन (Loan) मिल जाता है. ऐसे में वह कर्ज के जाल में फंसने से बच जाते हैं. पशुपालक Pashu
Kisan Credit Card को Debit Card तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही किसान साहूकारों से बचे रहते हैं और
उन्हें अपनी जमीन या अन्य संपत्ति गिरवी (Mortgage Of Land / Property) नहीं रखनी पड़ती है।
ऐसे करें Pashu Kisan Credit Card के लिए अप्लाई:
● आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Bank में जाना होगा।
● Bank से आपको एक Application Form मिलेगा।
● इस Application Form को भरकर जमा करना होगा।
● आपको केवाईसी (KYC) के लिए कुछ दस्तावेज यानि Required Documents जमा करने होंगे.
● अगर आप बैंक नहीं जा सकते तो आप किसी CSC Centre में जाकर इस फॉर्म को Online भर सकते हैं।
● आपके Application Form भरने के बाद दस्तावेजों की जांच (Documents Verification) होगी और अगर
आप पात्र हुए तो 15 दिन के अंदर आपका किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) मिल जाएगा।
ये दस्तावेज है जरूरी:
आपको इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) के लिए किसान का Aadhar Card,
PAN Card, मवेशी का हेल्थ सर्टिफिकेट (Cattle Health Certificate), किसान का वोटर आईडी
(Farmer’s Voter ID), बैंक अकाउंट (Bank Account), जमीन के कागजात (Land Documents)
इसके अलावा व पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) की जरूरत पड़ेगी।