Wednesday, May 31, 2023

Subsidy on Drone 2022 : मोदी सरकार ड्रोन खरीदने के लिए दे रही 5 लाख रुपए की सब्सिडी, आप भी उठाना चाहते हैं फायदा, तो करें ये काम

SHARE

Subsidy On Agriculture Drone In India : केंद्र सरकार यानि Central Government किसानों के लिए

कई जरूरी योजनाओं (Many Urgent Schemes) को चला रही है. किसानों से जुड़ी हर समस्या का हल निकालने

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

में केंद्र सरकार यानि Central Government प्रयासरत है. किसानों को कई तरह से Subsidy का लाभ मिलता है।

बताते चलें की इस बार केंद्र सरकार खेतीबाड़ी में ड्रोन (Drone) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए जबरदस्त

Schemes लेकर आई है. अगर आप इस Schemes का फायदा लेना चाहते है, तो ऐसे समझ सकते हैं।

5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता:

आपको बता दे कि ड्रोन (Drone) का इस्तेमाल कर कम लगात में ज्यादा मुनाफा यानि Profit भी कमाया जा

सकता है. Central Government की मंशा है कि खेती-किसानी में Drone का उपयोग किया जाए. जिसके

लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए इसकी खरीद पर Subsidy देने की योजना तैयार की गई है. केंद्र

यह भी पढ़े :  Bihar Labour Card Online Apply 2023 : अब घर बैठे बनायें अपना लेबर कार्ड, नया पोर्टल हुआ लांच, देखें पूरी प्रोसेस

सरकार (Central Government) किसानों को ड्रोन की लागत के 50% सब्सिडी (50% Subsidy On The

Cost Of The Drone) की दर से अधिकतम 5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने जा रही है।

खेतीबाड़ी में ड्रोन का इस्तेमाल:

बता दें ड्रोन की मदद से किसान (Farmer) खेत में खड़ी फसलों पर खाद और अन्य कीटनाशकों (Fertilizers

And Other Pesticides) का छिड़काव कम Time में बेहद आसानी से कर सकते है. इससे किसानों का काफी

समय (Long Time) बचेगा. साथ ही कीटनाशक, दवा और खाद उर्वरक की भी बचत भी हो सकेगी।

इन किसानों को मिलेगी सब्सिडी:

बता दें केंद्र सरकार यानि Central Government ने खेती-किसानी की लागत को कम करने के लिए कुछ

जरूरी योजना चलाई है. इससे किसानों की आय यानि Income बढ़ाई जा सकती है. किसानों को ड्रोन की खरीद

पर सब्सिडी (Drone Subsidy Scheme) दी जा रही है. छोटे और सीमांत किसान, महिला किसान और उत्तर

पूर्वी राज्यों के किसानों की ड्रोन की लागत के 50% की दर से Maximum 5 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता दी

जा रही है. अन्य किसानों को ड्रोन खरीदने पर 40% या Maximum 4 लाख रुपए की Subsidy दी जा रही है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.