Thursday, March 28, 2024
HomeNewsSarkari Scheme : बेटी के भविष्य के लिए इस योजना में हर...

Sarkari Scheme : बेटी के भविष्य के लिए इस योजना में हर महीने करें इतना निवेश, मिलेंगे पूरे 5 लाख, समझें पूरी प्रोसेस

Sukanya Samriddhi Yojana : बेटी के मजूबत भविष्य (Daughter’s Strong Future) को लेकर

तमाम माता-पिता (Parents) उसके जन्म से ही योजनाएं (Schemes) बनाकर चलते हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अलग-अलग योजनाओं में करते है निवेश:

आपको बता दें की बेटी की पढ़ाई, उसकी उच्च शिक्षा (Higher Education) और फिर शादी के लिए पैसा

इकट्ठा करते हैं। इन तमाम उद्देश्यों को पूरा करने के लिए माता-पिता (Parents) अलग-अलग योजनाओं में निवेश

करते हैं। आज बाजार में बेटियों के लिए तमाम बचत और निवेश योजनाएं (Savings And Investment Plans)

हैं। लेकिन इनमें सबसे अधिक लोकप्रिय यानि Popular है Sukanya Samriddhi Yojana.

क्योंकि, तमाम सरकारी बचत योजनाओं में से सबसे ज्यादा ब्याज ‘Sukanya Samriddhi Yojana” पर ही मिलता

है। इस बार भी ब्याज दर में नहीं हुआ कोई बदलाव: केंद्र सरकार यानि Central Govt. ने ‘Sukanya

Samriddhi Yojana’ की ब्याज दर (Interest Rate) में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया है। वर्तमान में इस

‘Sukanya Samriddhi Yojana’ पर 7.6% सालाना की दर से ब्याज (Interest) मिल रहा है।

10 वर्ष की आयु होने से पहले खुलवाना होगा अकाउंट:

आपको बताते चलें की ‘Sukanya Samriddhi Yojana’ एक बचत योजना है। इस ‘Sukanya

Samriddhi Yojana’ के अंतर्गत बेटी की 10 वर्ष की आयु होने से पहले ‘Sukanya Samriddhi Yojana

Account खुलवाना होगा। बता दें कि इस ‘Sukanya Samriddhi Yojana Account में निवेश की न्यूनतम

सीमा 250 रुपए है. अधिकतम आप 1.5 लाख रुपए Invest कर सकते हैं। यह ‘Sukanya Samriddhi

Yojana’ बेटी की उच्च शिक्षा या फिर शादी के लिए शुरू की जा सकती है। वहीं ‘Sukanya Samriddhi

Yojana’ के अंतर्गत Invest करने पर टैक्स में छूट ( Tax Free) भी मिलती है। बता दें की ‘Sukanya

Samriddhi Yojana में एक बेटी के नाम पर एक ही ‘Sukanya Samriddhi Yojana Account खुलवाया

जा सकता है। अगर दो बेटियां हैं तो दोनों के नाम अलग-अलग ‘SSY Account खुलवाए जा सकते हैं।

बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं खाता:

आपको बता दें की ‘Sukanya Samriddhi Yojana’ के तहत आप अपनी बेटी के नाम से किसी Post Office या

Bank Branch में ‘Sukanya Samriddhi Yojana Account’ खोल सकते हैं। वहीं जन्म के बाद से 10 साल

तक की बच्ची के लिए यह ‘Sukanya Samriddhi Yojana Account’ खुलवाया जा सकता है।

बताते चलें महज 250 रुपये जमा करके यह ‘Sukanya Samriddhi Yojana Account’ खोला जा सकता है।”

बता दें की ‘SSY Account खुलवाने के लिए आपको Post Office या Bank Branch में एक Application

Form भरना होता है। वहीं Application Form के साथ बेटी के Date of Birth Certificate की एक कॉपी

जमा करनी होती है। इसके साथ में बच्ची और माता-पिता का पहचान पत्र देना होता है।

21 साल के लिए खोला जाता है यह खाता:

बता दें की ‘Sukanya Samriddhi Yojana’ के तहत 21 साल के लिए खाता खोला जाता है। वहीं बेटी के 18

साल के होने पर भी ‘Sukanya Samriddhi Yojana Account से पैसे निकाले जा सकते हैं।

वहीं ‘Sukanya Samriddhi Yojana Account पर 7.6% के हिसाब से ब्याज (Intrest) मिलता है।

15 लाख का होगा फायदा:

अगर आप अपनी बेटी के ‘SSY Account में हर महीने 3,000 रुपये का Invest करते हैं। और उस पर 7.6% के

हिसाब से ब्याज (Intrest) मिलता है तो 21 साल बाद आपका यह Fund ₹15 लाख से अधिक का हो जाएगा।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.