Friday, March 29, 2024
HomeNewsPost Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिर्फ 50...

Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिर्फ 50 रुपये से करें निवेश, मिलेंगे 35 लाख रुपये, जानें आखिर कैसे?

Post Office Scheme : अगर आप भी सुरक्षित निवेश यानि Safe Investment करना चाहते हैं तो पोस्ट

ऑफिस(Post Office) की योजनाएं(Post Office Scheme) आपके लिए बेस्ट(Best) है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

इसमें निवेश के साथ Risk फैक्टर नहीं जुड़ा होता है. दरअसल, सभी में Risk लेने की क्षमता नहीं होती है.

ऐसे में, आप ऐसी जगह Invest करें जहां आपका पैसा Secure रहे और 0 Risk में आपको बेहतर रिटर्न मिले.

अगर आप भी ऐसा Invest चाहते हैं, जहां बढ़िया मुनाफा भी हो तो आपके लिए Post Office बेहतर है।

मिलेंगे 35 लाख रुपये:

Post Office की छोटी बचत योजनाएं आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन(Best Options) हो सकता है।

इसमें रिस्क फैक्टर(Risk Factor) भी कम है और साथ ही Return भी बढ़िया मिलता है।

आइए आपको बताते हैं एक ऐसा Invest जिसमें रिस्क नहीं के बराबर है और Return भी अच्छा मिलता है।

हम बात कर रहे हैं Post Office की ‘ग्राम सुरक्षा स्कीम (Gram Suraksha Scheme) की’.

भारतीय डाक यानि India Post द्वारा दी जाने वाली यह सुरक्षा योजना(Gram Suraksha Scheme) एक ऐसा

विकल्प है जिसमें आप कम जोखिम(Low Risks) के साथ अच्छा रिटर्न(Goods Return) प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दें की इस Gram Suraksha Scheme में आपको हर महीने 1500 रुपया जमा करना होगा।

नियमित तौर पर यह राशि जमा करने पर आने वाले Time में आपको 31 से 35 लाख तक का फायदा मिलेगा।

ये हैं निवेश करने के नियम:

◆ 19 से 55 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस Scheme में Investment कर सकता है।

◆ इस Scheme के तहत Minimum बीमा राशि 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक हो सकती है.

◆ इस Scheme का Premium भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक किया जा सकता है.

◆ आपको Premium का पेमेंट करने के लिए 30 दिन की छूट मिलती है।

◆ आप इस इस Gram Suraksha Scheme पर लोन भी ले सकते हैं।

◆ इस Gram Suraksha Scheme को लेने के 3 साल बाद आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं।

लेकिन इस परिस्थिति में आपको कोई फायदा यानि Benefits नहीं होगा।

इतना होगा फायदा:

बता दें की 19 साल की उम्र में कोई व्यक्ति इस Gram Suraksha Scheme में निवेश करता है तो उसका 55

साल के लिए Monthly Premium 1515 रुपए, 58 साल के लिए 1463 रुपए और 60 साल के लिए 1411

रुपए होगा। ऐसी स्थिति में Policy खरीददार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40

लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का Maturity Benefit मिलेगा।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.