PM Yuva 2.0 Yojana : लेखन की दुनिया (World Of Writing) में पैर जमाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए
PM Yuva 2.0 Yojana संचालित की जा रही है. इसके तहत युवा लेखकों को विभिन्न विषयों पर लिखने का मौका
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
देने के लिए मेंटोरशिप योजना (YUVA 2.0 Author Mentorship Program) चलाई जा रही है।
लेखकों को मिलेंगे प्रतिमाह 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति:
इस YUVA 2.0 Author Mentorship Program में चयनित होने वाले युवा लेखकों को छात्रवृत्ति के रूप में
प्रतिमाह 50,000 रुपये दिए जाएंगे. (YUVA 2.0 Author Mentorship Program) में 30 वर्ष तक के
युवा हिस्सा ले सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 15 January, 2023 तय की गई है।
नवोदित लेखकों के लिए शानदार मौका:
आपको बता दें की भारतीय भाषाओं व अंग्रेजी (Indian Languages and English) में युवा और नवोदित
लेखकों की बड़े पैमाने पर भागीदारी के साथ PM Yuva Yojana के पहले संस्करण के महत्वपूर्ण प्रभाव को देखते
हुए अब युवा PM Yuva 2.0 Yojana के लिए युवाओं से Online Application मांगे गए हैं. देश में पढ़ने, लिखने
और पुस्तक संस्कृति (Reading, Writing And Book Culture) को बढ़ावा देने के लिए 30 वर्ष की आयु तक
के युवा और नवोदित लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए यह PM Yuva 2.0 Yojana प्रक्रिया शुरू की गई है।
75 लेखकों को मिलेंगे 50,000 प्रतिमाह:
बताते चलें की अखिल भारतीय प्रतियोगिता के द्वारा कुल 75 लेखकों का National Book Trust of India की
ओर से चयन किया जाएगा. YUVA 2.0 Author Mentorship Program के तहत प्रशिक्षण एवं
मार्गदर्शन के अंत में छात्रवृत्ति के रूप में 50,000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से छह महीने की अवधि (Period Of
Six Months) के लिए कुल 3 लाख रुपये चयनित प्रत्येक युवा लेखक (Young Writer) को दिए जाएंगे।
22 भाषाओं के लिए कर सकते हैं आवेदन:
बता दें भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में सूचीबद्ध 22 भाषाओं (Listed in the 8th Schedule of the
Indian Constitution 22) के युवा लेखक पीएम युवा 2.0 योजना में भाग ले सकते हैं. ये भाषाएं शामिल हैं-
अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली,
इसके अलावा ओड़िया, पंजाबी, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, बोडो, संथाली, मैथिली और डोगरी.
ऐसे करना होगा आवेदन:
● सबसे पहले My Gov की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। Click Here
● यहां नीचे की तरफ बांयी ओर ‘Click Here To Submit’ पर क्लिक करें।
● वेबसाइट पर PM Yuva 2.0 Yojana से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है।
● यहां पर आप Online Application Form भरकर Submit कर सकते हैं।
Follow on Google | Click on Star |