Friday, March 29, 2024
HomeNewsFree LPG Cylinder : खुशखबरी! सरकार इन लोगों को हर साल देगी...

Free LPG Cylinder : खुशखबरी! सरकार इन लोगों को हर साल देगी 3 फ्री सिलेंडर, जल्दी से जान लीजिए कैसे मिलेगा फायदा?

Free LPG Cylinder : बढ़ती महंगाई(Rising Inflation) के दौर में सरकार (Government) ने लोगों को बड़ी राहत देने का फैसला किया गया है।

सालभर में तीन सिलेंडर मिलेगी मुफ्त:

बताते चलें की अब सरकारब(Government) लोगों को तीन सिलेंडर मुफ्त (03 LPG Cylinder Free) में देगी।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

वहीं ये तीन सिलेंडर सालभर में दिए जाएंगे. इससे लोगों को बड़ा आर्थिक लाभ (Economic Benefits) मिलेगा।

कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर:

उत्तराखंड के CM पुष्‍कर सिंह धामी की कैबिनेट ने Three Free LPG Cylinder Scheme पर मुहर लगा दी है।

बता दें की इससे राज्‍य(Govt Of Uttarakhand) के खजाने पर 55 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का बोझ बढ़ेगा।

1.84 लाख लोगों को मिलेगा इस फैसले का लाभ:

बताते चलें की धामी सरकार के इस फैसले(Decision) का लाभ 1.84 लाख लोगों को मिलेगा।

कैबिनेट के फैसलों(Cabinet Decisions) की जानकारी देते हुए चीफ सेक्रेटरी SS संधु ने बताया कि इस स्कीम का

लाभ केवल अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगा, जिनकी संख्या प्रदेश में करीब एक लाख 84 हजार है।

कांग्रेस ने उठाये ये सवाल:

कांग्रेस ने धामी सरकार के इस Decision को गरीब परिवारों(Poor Families) के साथ धोखा करार दिया है।

चकराता के कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने बताया है कि BJP ने अपने Vision Document में गरीब परिवारों को Free LPG Cylinder देने की बात कही थी।

अब इसे अंत्योदय कार्ड धारकों(Antyodaya Card Holders) तक सीमित कर दिया है।

उन्होंने बताया की सरकार के इस Decision से लाखों गरीब परिवारों(Poor Families) को निराशा हुई है।

किसको कहते हैं गरीब?

प्रीतम सिंह ने बताया कि लाखों परिवार हैं, जिनकी कमाई 15,000 रुपये से कम है,

लेकिन, सरकार ने गरीब की बजाय अंत्योदय परिवारों को Free LPG Cylinder देने की बात कही है.

हालांकि, गरीबी रेखा(Poverty line) से नीचे जीवन यापन करने वालों को ही गरीब माना जाता है।

उन्होंने बताया की अंत्योदय कार्डधारकों को सरकार(Govt Of Uttarakhand) महीने में 35 किलो राशन देती है, जिसमें ₹3/- किलो चावल और ₹2/- किलो गेहूं दिया जाता है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.