Thursday, March 28, 2024
HomeNewsPM Kisan Big Update : नए साल पर 12 करोड़ किसानों को...

PM Kisan Big Update : नए साल पर 12 करोड़ किसानों को सरकार का तोहफा, इस दिन आएगी 13वीं किस्त! पीएम मोदी ने किया ये बड़ा ऐलान…!!

PM Kisan 13th Instalment News : देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी (Big Good News) है।

नए साल पर PM मोदी किसानों को देगें बड़ा तोहफा:

आपको बताते चलें की 12 करोड़ किसानों (PM Kisan) को नए साल पर PM Modi बड़ा तोहफा देंगे. पीएम

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 13वीं किस्त का इंतजार (PM Kisan

13th Instalment Latest News) बेसब्री से किया जा रहा है. इस बीच PM मोदी ने तारीख का ऐलान करते

हुए बताया है कि अगले साल यानि January, 2023 में ही करोड़ों लोगों के बैंक खाते में 2000 रुपये की 13वीं

किस्त (PM Kisan 13th Instalment Latest News) ट्रांसफर कर दी जाएगी।

PM मोदी ने तारीख का किया ऐलान:

पीएम मोदी (PM Modi) ने जानकारी देते हुए बताया है कि 26 January, 2023 तक किसानों के Bank A/C में

यह पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है फिलहाल अभी तारीख निश्चित (Dates Fixed) नहीं है, लेकिन उम्मीद

की जा रही है कि अगले साल यानि January, 2023 में ही किसानों को इस पैसे का फायदा मिल जाएगा।

वहीं, अब तक केंद्र सरकार (Modi Government) 12 किस्तों का पैसा ट्रांसफर कर चुकी है।

12 करोड़ से ज्यादा किसान ले रहे फायदा:

आपको बताते चलें की PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत 12 किस्तों का फायदा अब तक करीब

8.42 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को मिला है। वहीं देशभर में इस सम 12 करोड़ से भी ज्यादा किसान इस

सरकारी स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) का फायदा ले रहे हैं।

पिछले साल 1 जनवरी को ट्रांसफर किया था पैसा:

बताते चलें की पिछले पैटर्न को देखें तो 01 January, 2022 को PM मोदी ने दोपहर में 12:30 PM बजे

किसानों के Bank Account में पैसा ट्रांसफर किया था. Video Conferencing के जरिए पिछले साल पीएम

मोदी ने पैसा ट्रांसफर किया था. इस सरकारी स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत करीब 10

करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर (Money Transfer) की गई थी।

किसानों की बढ़ गई आमदनी:

बता दें की PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत केंद्र सरकार (Central Government) किसानों

को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार

(Central Government) की ओर से यह PM Kisan Samman Nidhi Scheme शुरू की गई है।

इसके जरिए करोड़ों किसानों को आर्थिक मदद Central Government की तरफ से मिल रही है।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.